रविवार दिल्ली नेटवर्क
तिरुवनंतपुरम: देशभर में पिछले कई दिनों से भारी बारिश हो रही है। कई जगहों पर बारिश के कारण बाढ़ आने से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। केरल में बारिश ने हाहाकार मचा रखा है। भारी बारिश के कारण केरल के वायनाड में आज (मंगलवार) तड़के भूस्खलन हो गया। इस घटना में अब तक 63 लोगों की मौत हो चुकी है और कई लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका है। घटना के बाद एनडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन द्वारा बचाव कार्य जारी है।
भूस्खलन केरल के वायनाड के पहाड़ी इलाके मेप्पडी में हुआ। खबर है कि इस हादसे में कई नागरिक मलबे में फंसे हुए हैं। अब तक मिट्टी के ढेर के नीचे से 63 शव निकाले जा चुके हैं और मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका हैv भूस्खलन होते ही रात में ही स्वास्थ्य कर्मी मौके पर पहुंच गए। केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने जानकारी दी है कि घटना स्थल पर और अधिक स्वास्थ्यकर्मी तैनात किए जाएंगे. साथ ही वैथिरी, कलपट्टा, मेप्पडी मननथवाड़ी इलाकों में भी अस्पतालों को इलाज के लिए तैयार किया गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग कंट्रोल यूनिट की मदद से दुर्घटना पीड़ितों की मदद कर रहा है। इस बचाव अभियान के लिए वायुसेना के दो हेलीकॉप्टरों को तैनात किया गया है। साथ ही इलाज से जुड़ी किसी भी मदद के लिए सरकार ने दो नंबरों 8086010833 और 9656938689 पर संपर्क करने की अपील की है।