रविवार दिल्ली नेटवर्क
नई दिल्ली : पिछले वर्ष भी दिल्ली सरकार द्वारा दिल्ली के बाजारों के कायाकल्प के लिए 100 करोड रुपए की घोषणा करी गई थी। जिसके बाद कई करोड़ों रुपया इसके प्रचार के लिए दिल्ली सरकार द्वारा खर्च कर दिए गए।
परंतु आज तक बाजार के विकास के लिए कोई भी पैसा नहीं खर्च किया गया। माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा कमला नगर बाजार के पुण्य विकास के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस करके घोषणा करी गई थी परंतु अभी तक बाजार में आश्वासन अनुसार कोई भी काम नहीं किए गए। हमारे बाजार 1950 से ऐसे कि ऐसे ही हैं यहां पर बहुत सी निजी आवश्यकताएं हैं जैसा की सिक्योरिटी, सीवरेज लाइंस का पुनः विकास, सीसीटीवी कैमरा, पार्किंग की सुविधा इत्यादि। इन घोषणाओं का अमल किया जाना भी बहुत जरूरी है।
दिल्ली शॉपिंग फेस्टिवल की भी घोषणा करी गई थी जोकि झूठी निकली। पूरी दिल्ली में होल्डिंग्स एवं अखबारों में आर्टिकल द्वारा इसका बहुत प्रचार किया गया था। सारा पैसा प्रचार में ही खर्च होता है परंतु अमल नहीं किया जाता।