गायिका डॉ जया श्रीवास्तव को राज्यपाल द्वारा लता मंगेशकर स्मृति सुर साधिका सम्मान

रविवार दिल्ली नेटवर्क

मुंबई : योगी सभागार मुंबई महाराष्ट्र में जयहिंद सैनिक संस्था का भव्य राष्ट्रीय अधिवेशन नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 126वीं जयंती के अवसर पर आयोजित किया गया। जिसमें देश भर से आमंत्रित गणमान्य अतिथियों एवं संस्था के पदाधिकारियों का अभिनंदन समारोह हुआ। दीप प्रज्वलन के बाद कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ जया श्रीवास्तव ने ऐ मेरे वतन के लोगों से करके सभी की आंखें नम कर दीं। मौके पर उपस्थित गणमान्य शख्सियतों के द्वारा जया को लता मंगेशकर स्मृति सुर साधिका सम्मान पत्र, अंगवस्त्र, पुष्प गुच्छ, स्मृति चिन्ह आदि प्रदान कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि महाराष्ट्र के राज्यपाल महामहिम श्री भगत सिंह कोश्यारी सहित विशिष्ट अतिथि मेजर जनरल श्री जी डी बक्शी, परमवीर चक्र विजेता श्री दिगेन्द्र कुमार, शौर्य चक्र विजेता मधुसूदन सुर्वे, सांसद राहुल शेवाले, उप मुख्यमंत्री महाराष्ट्र श्री देवेन्द्र फडनवीस, रेलमंत्री भारत सरकार श्री राव साहेब दानवे, संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संस्थापक श्री पंजाब राव एल मुधाणे एवं महासचिव श्री जनार्दन जंगले आदि मौजूद रहे।

सुर ताल संगम संस्था के सभी पदाधिकारियों, सदस्यों और कलाकारों ने इस महान उपलब्धि एवं सम्मान के लिए डॉ जया श्रीवास्तव को बधाइयां और शुभकामनाएं प्रेषित कीं।