मुंबई फ़िल्म सिटी में कफ़ीलूर रहमान की उपन्यास बाँदी का विमोचन

Launch of Kafilur Rahman's novel Baandi at Mumbai Film City

रविवार दिल्ली नेटवर्क

मुंबई : हिंदी सिने जगत के पितामह दादा साहेब फाल्के के 155वें जन्मदिवस के अवसर पर रांची के लेखक व अधिवक्ता कफ़ीलूर रहमान की नई उपन्यास “बाँदी – द केयर टेकर” का विमोचन दादा साहेब फाल्के के ग्रैंडसन चंद्रशेखर पूसालकर व प्रपोती नेहा बांधोपाध्याय के शुभ हाथों से बुधवार को मुंबई फ़िल्म सिटी में किया गया।इस अवसर पर फ़िल्म जगत के जानी – मानी हस्तियां एवं फ़िल्म सिटी के पदाधिकारीगण उपस्थित थे। यह उपन्यास 26 मार्च को एसजीएसएच पब्लिकेशन मुम्बई से प्रकाशित हुई हैं।बता दें कि श्री रहमान के पूर्व उपन्यास अर्धनारी के लिए उन्हें दादा साहेब फाल्के सेवा रत्न अवार्ड से भी सम्मानित किया गया हैं।