
रविवार दिल्ली नेटवर्क
नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली के वकीलों ने एक बार फिर से सरकार के ख़िलाफ़ मोर्चा खोलते हुए सोमवार से हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है जिला बार एसोसिएशन दिल्ली की संयुक्त समिति के चेयरमैन वी के सिंह व महासचिव अनिल कुमार बसौया ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि सरकार और दिल्ली पुलिस द्वारा वकीलों की बैठक में दिए गए आश्वासन के बावजूद कोई रचनात्मक और क़दम न उठाए जाने के विरोध में वकीलों ने यह फ़ैसला लिया है वरिष्ठ वक़ील राजीव शुक्ला एवं मनीष कुमार ने बताया कि वकीलों की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ गत दिनों हुई बैठक में दिए गए भरोसे की वकीलों की समस्याओं का समाधान जल्द निकाला जाएगा इस पर अभी तक सरकार वे पुलिस द्वारा कोई ठोस क़दम न उठाए जाने के चलते हैं वकीलों में ख़ासी नाराज़गी है इसी नाराज़गी के चलते वकीलों ने एक बार फिर से अपनी माँगो व समस्याओं को लेकर तथा हाल ही में जारी अधिसूचना के विरोध में हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है