वैभव सूर्यवंशी व कप्तान म्हात्रे की सलामी जोड़ी है भारत की ताकत
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : विस्फोटक सलामी बल्लेबाज आयुष म्हात्रे की अगुआई में इतिहास की सबसे कामयाब पांच बार की चैंपियन व पिछले लगातार पांच सस्करणों के फाइनल में पहुंचने वाली भारतीय (2000, 2008, 2012, 2018, 2022) टीम 16 वें आईसीसी अंडर 19 क्रिकेट विश्व कप में अपने अभियान का आगाज अमेरिका के खिलाफ बृहस्पतिवार को बुलवायो (जिम्बाब्वे) में ग्रुप बी मैच से कर खिताबी ’छक्का‘ जड़ने के संकल्प से उतरेगी। भारत पिछले संस्करण में चार बार की और मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया (1988, 2002, 2010, 2024) से फाइनल में 79 रन से हार छठी बार खिताब जीतने से चूक गया था।
पाकिस्तान(2004, 2006) ने अब तक दो बार, इग्लैंड (1998) तथा दक्षिण अफ्रीका (2014), वेस्टइंडीज (2016) और बांग्लादेश (2020) ने एक- एक बार खिताब जीता है। भारत (2006, 2016, 2020 और 2024) चार बार उपविजेता रहा है। भारत को छठी बार खिताब जीतना है तो उसे मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया दो बार खिताब जीत चुके पाकिस्तान, इग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका से कड़ी चुनौती मिल सकती है। जापान की टीम दूसरी बार अंडर 19 विश्व कप में शिरकत कर रही है। फाइनल 6 फरवरी को खेला जाएगा।
अंडर 19 विश्व कप में शिरकत करने वाली 16 टीमें :
ग्रुप ए: ऑस्ट्रेलिया, जापान, आयरलैंड, श्रीलंका।
ग्रुप बी: भारत, अमेरिका, बाग्लादेश, न्यूजीलैंड।
ग्रुप सी : जिम्बाब्वे, इग्लैंड, पाकिस्तान,स्कॉटलैंड।
ग्रुप डी : दक्षिण अफ्रीका, अफगानिस्तान, वेस्टइंडीज, तंजानिया।
भारत की सबसे बड़ी ताकत 14 बरस के वैभव सूर्यवंशी और कप्तान आयुष म्हात्रे जैसे आईपीएल में शतक जड़ चुके सलामी बल्लेबाजों की जोड़ी के साथ मैच के मिजाज से पारी को बढ़ाने वाले उपकप्तान विहान मल्होत्रा, वेदांत त्रिवेदी और विकेटकीपर अभिज्ञान कुंडू के साथ गेंद को दोनों ओर स्विंग कराने वाले तेज गेंदबाज दीपेश देवेंद्रन और गुजरात टाइंटस में चीफ कोच आशीष नेहरा से नेट बॉलर के रूप में आगाज करने के बाद अपनी कोण बनाती गेंदों से बल्लेबाजों को छका विकेट चटकाने वाले तेज गेदबाज किशन सिंह हैं। भारत की अंडर 19 टीम में दुनिया भर की निगाहें बल्लेबाजी की नई सनसनी 14 बरस के विस्टफोटक बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी पर होंगी। वैभव के सलामी जोड़ीदार भारत अंडर 19 टीम के कप्तान आयुष म्हात्रे फर्स्टक्लास, लिस्ट ए और क्रिकेट में सबसे कम उम मे शतक जड़ने वाले बल्लेबाज हैं। भारत के लिए अडर 19 एशिया कप में वैभव सूर्यवंशी ने शतक और अभिज्ञान कुंडू ने दोहरा शतक जड़ा जबकि तेज गेंदबाज दीपेश देवेंद्रन ने 15 विकेट चटकाए थे।
भारत अंडर 19 को अपने ग्रुप बी में 2020 के चैंपियन बांग्लादेश और 28 बरस पहले उपविजेता रहेन्यूजीलैंड से कड़ी चुनौती मिल सकती है। भारत अंडर 19 को न्यूजीलैंड अंडर 19 के फर्स्टक्लास में अपने पहले ही मैच में शतक जड़ने वाले कप्तान टॉम जोंस के साथ भारतीय मूल के स्नेहित रड्डी व ऑलराउंडर आर्यन मान से तथा अंडर 19 एशिया कप के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीम के सलामी बल्लेबाज जवाद अबरार के साथ बाएं हाथ के स्पिनर शहरियार अहमद से चौकस रहना होगा। भारत अपने दूसरे मैच में बांग्लादेश से 17 जनवरी और तीसरे और आखिरी ग्रुप मैच में न्यूजीलैंड से 24 जनवरी को भिड़ेगी।
भारत अंडर 19 टीम के ग्रुप बी में मूलत: अमरिंदर गिल जैसे बल्लेबाज और गेंदबाज भाटिया जैसे मूलत: भारतीय प्रवासियों से सज्जित अमेरिकी टीम के खिलाफ मैच अभ्यास मैच से ज्यादा कुछ हीं होगा। भारत अंडर 19 टीम को अपने ग्रुप में सबसे बड़ी चुनौती 2020 की चैंपियन पड़ोसी बांग्लादेश और न्यूजीलैंड से मिलेगी। अंडर 19 विश्व कप से पहले भारत अंडर 19 एशिया कप में लीग में पाकिस्तान को हराने के बाद उससे फाइनल में हार कर खिताब जीतने से चूक गया लेकिन बावजूद इसके उसे इस बार खिताब जीतने से रोकना दुनिया किसी भी टीम के लिए सबसे बड़ी चुनौती होगा।
अंडर 19 विश्व कप से ठीक पहले वैभव सूर्यवंशी अपनी कप्तानी में एक शतक और एक अर्द्धशतक जड़ कर भारत अंडर 19 टीम को मेजबान दक्षिण अफ्रीका अंडर के खिलाफ तीन यूथ वन डे अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज 3-0 से जिताने के साथ अंडर 19 विश्व कप के वार्म अप मैच भी शतक जड़ने दिखा चुके हैं वह मौजूदा अंडर 19 विश्व कप के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
आईपीएल के इतिहास में मात्र 35 गेंदों में क्रिस गेल (30 गेंद) दूसरे सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाज भी हैं। वैभव सूर्यवंशी तब तक भारत अंडर 19 के लिए ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 के लिए 58 गेंदों चार दिनी मैच में शतक जड़ चुके थे। वैभव सूर्यवंशी ने दिखा दिया कि अंडर 19 क्रिकेट विश्व कप में उन्हें रोकना किसी भी टीम के लिए सबसे बड़ी चुनौती होगा। वैभव सूर्यवंशी ने अंडर 19 क्रिकेट विश्व कप से पहले अंडर 19 एशिया कप में 182 की स्ट्राइक रेट से 50 रन से ज्यादा की औसत से 262 रन बनाए और इनमें उन्होंने 95 गेंदों पर अपनी 171 रन की पारी के दौरान यूथ वन डे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज शतक जड़ने का भी रिकॉर्ड बना दिया।
मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के सबसे आसान ग्रुप ए में है और श्रीलंका को छोड़ उसे किसी और चुनौती नहीं मिलती लगती है। वहीं ग्रुप बी में पिछले उपविजेता भारत के न्यूजीलैंड और बांग्लादेश की मौजूदगी के बावजूद शीर्ष पर रहने की उम्मीद है। वहीं ग्रुप सी में दो बार की चैंपियन पाकिस्तान और एक बार की चैपियन इग्लैंड की मौजूदगी में मुकाबला रोचक रहेगा और शीर्ष के लिए इन दोनों और ग्रुप डी में दक्षिण अफ्रीका और अफगनिस्तान के बीच कड़े मुकाबले के बावजूद दोनों के शीर्ष के लिए संघर्ष रहने की उम्मीद है। इस संस्करण में शिरकत करने वाली 16 टीमों को चार चार टीमों के चार ग्रुपों में बांटा गया और सभी टीमें अपनेग्रुप में एक एक बार भिड़ेंगी। हरग्रुप से तीन तीन शीर्ष टीमें सुपर 6 में पहुंचेगी।इसके बाद टीमें दूसरे ग्रुप की अन्य टीमों से दो मैच खेलेगी। मसलन ग्रुप ए में पहलेस्थान पर रहने वाली टीम सुपर सिक्स में ग्रुप डी में दूसरे और तीसरेस्थान पर रहने वाली टीम से भिड़ेगी।ग्रुप ए में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम ग्रुप डी में पहले और तीसरे स्थान पर भिड़ेगी। .ग्रुप चरण में कुल 24 मैच खेले जाएंगे। दो सेमीफाइनल 3 और 4 फरवरी को खेले जाएगे। फाइनल 6 फरवरी को खेला जाएगा।





