
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : मेहमान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सम्पन्न पांच टी-20 मैचों की सीरीज में सबसे ज्यादा नौ विकेट चटका कर मैन ऑफ द सीरीज रहे भारत के बड़े दिल वाले नौजवान लेग स्पिनर रवि बिश्नोई आईसीसी टी-20 गेंदबाजी रैंकिंग में कुल 699 रेटिंग अंकों के साथ दुनिया के नंबर एक गेंदबाज बन गए। 2022 में भारत के लिए टी-20 अंतर्राष्ट्रीय करियर का आगाज करने वाले लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने अब तक कुल 34 विकेट चटकाए।
भारत के रवि बिश्नोई दुनिया और अफगानिस्तान के सबसे अनुभवी और कंजूस लेग स्पिनर राशिद खान, श्रीलंका के वनिंदु हसरंगा, इंग्लैंड के आदिल राशिद और श्रीलंका के ऑफ स्पिनर महीश तीक्षणा को पीछे छोड़ कर अपने अब तक के छोटे से अंतर्राष्ट्रीय करियर में पहली बार टी-20 अंतर्राष्ट्रीय करियर में दुनिया के नंबर एक गेंदबाज बने हैं।
रवि बिश्नोई ने अपने घर में कुल सबसे ज्यादा नौ विकेट चटका कर भारत को मेहमान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की क्रिकेट सीरीज 4-1 से जिताने में अहम भूमिका निभाई। रवि बिश्नोई ने भारत के लिए पॉवरप्ले में गेंदबाजी करने के साथ रनों पर लगाम लगाने के साथ विकेट चटकाए। रवि बिश्नोई ने ऑस्ट्रेलिया की भारत में ही सम्पन्न वन डे विश्व कप में सेमीफाइनल और फाइनल की जीत के हीरो ट्रेविज हेड, विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिश और ग्लेन मैक्सवेल जैसे धुरंधर बल्लेबाजों को अपना शिकार बना कर अपनी टीम को जिताने में अहम भूमिका निभाई। बिश्नोई ने भले ही लेग स्पिन की बजाय अपनी गुगली पर ज्यादा ऑस्ट्रेलियाई विकेट चटकाए लेकिन अब अमेरिका और वेस्ट इंडीज की संयुक्त मेजबानी में 2024 के मध्य में होने वाले आईसीसी टी-20 क्रिकेट विश्व कप से पहले अब बाकी छह टी-20 मैचों में स्पिन का जाल बुन कर विकेट चटका कर खुद का इसके लिए टीम इंडिया में लेग स्पिनर के रूप में अपना मजबूत दावा पेश कर सकते हैं। अब रवि बिश्नोई के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी करने से अनुभवी लेग स्पिनर कुलदीप यादव पर आईसीसी टी-20 क्रिकेट विश्व कप से पहले बाकी छह मैचों (तीन दक्षिण अफ्रीका व तीन अफगानिस्तान) में बढिय़ा प्रदर्शन कर दबाव रहेगा।