रविवार दिल्ली नेटवर्क
नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी के तहत तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद में केंद्रीय पुस्तकालय और कॉलेज ऑफ लॉ एंड लीगल स्टडीज की ओर से हुई ऑथर्स टाक सीरीज-04
महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड यूनिवर्सिटी, बरेली के फैकल्टी ऑफ लीगल स्टडीज के डीन प्रो. अमित सिंह ने साइबर सिक्योरिटी पर बोलते हुए साइबर शब्द की उत्पति के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने सलाह देते हुए कहा, सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर अपने डाटा को सुरक्षित रखना सबसे अधिक जरूरी है। साथ ही उन्होंने डाटा की सुरक्षा को लेकर तकनीकी जानकारियों के बारे में भी चर्चा की। आईटी एक्ट और इसके विभिन्न पहलुओं पर स्टुडेंट्स को जागरूक किया। प्रो. सिंह ने साइबर सिक्योरिटी से जुड़े कानूनों और फेसबुक आदि पर निजी डाटा से संबंधित कॉपीराइट के बारे में विस्तार से बताया। प्रो. अमित तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद में नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी के तहत केंद्रीय पुस्तकालय और कॉलेज ऑफ लॉ एंड लीगल स्टडीज की ओर से आयोजित ऑथर्स टाक सीरीज-04 में बतौर मुख्य वक्ता बोल रहे थे। टाक सीरीज में सभी अतिथियों और वक्ताओं का बुके देकर स्वागत किया गया। अंत में स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर सवाल-जवाब का दौर भी चला, जिसमें स्टुडेंट्स ने अपनी जिज्ञासाओं को शांत किया।
उल्लेखनीय है, प्रो. अमित सिंह अब तक 20 किताबें लिख चुके हैं। इनमें साइबर ज्यूरिडिक्शन डेटा प्रोटेक्शन एंड साइबर सिक्योरिटी बुक प्रमुख है। इससे पहले एमजेपीआरय, बरेली के प्रो. सिंह ने बतौर मुख्य वक्ता, टीएमयू लॉ कॉलेज के डीन प्रो. हरबंश दीक्षित, प्राचार्य प्रो. सुशील कुमार सिंह, कार्यक्रम संयोजिका एवम् यूनिवर्सिटी की मुख्य लाइब्रेरियन डॉ. विनीता जैन आदि ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित और माल्यार्पण करके ऑथर्स टाक सीरीज का शुभारम्भ किया।
डीन प्रो. हरबंश दीक्षित ने साइबर सिक्योरिटी पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के बारे में भी विद्यार्थियों को अवगत कराया। अंत में डॉ. विनीता जैन ने सभी अतिथियों, वक्तओं और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर प्रो. मनीष यादव, प्रो. सुशीम शुक्ला, श्री उत्कर्ष अग्रवाल, श्री विजय वर्मा, श्री सौरभ बटार, डॉ. योगेश गुप्ता, डॉ. आलोक गुप्ता, श्री महेश सिंह के संग-संग टीएमयू लॉ कॉलेज की फैकल्टीज़, लाइब्रेरी स्टाफ और लॉ कॉलेज के सैकड़ों छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।