मुंबई (अनिल बेदाग) : भारत की अग्रणी आईवियर कंपनी लेंसकार्ट ने बार्सिलोना के लोकप्रिय युवा आईवियर ब्रांड मेलर को भारतीय बाजार में लॉन्च कर अपने वैश्विक ब्रांड हाउस विज़न को मजबूत किया है। साथ ही, कंपनी ने पॉप-कल्चर ब्रांड पॉपमार्ट के साथ रचनात्मक सहयोग की घोषणा की है, जिसके तहत लिमिटेड-एडिशन कलेक्शन दिसंबर के पहले सप्ताह में सिंगापुर से शुरुआत करेगा और जल्द ही भारत पहुंचेगा।
मेलर की बोल्ड, स्ट्रीट-कल्चर से प्रेरित डिज़ाइन अब लेंसकार्ट के 500 चयनित स्टोर्स और ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म्स पर उपलब्ध होंगी। यह लॉन्च विशेष रूप से उन युवा और फैशन-फ़ॉरवर्ड उपभोक्ताओं के लिए है जो ग्लोबल ट्रेंड्स और अभिव्यक्तिपूर्ण स्टाइल की तलाश में हैं।
लेंसकार्ट के सीईओ पीयूष बंसल ने कहा, “हमारा उद्देश्य है कि लोग अपने आईवियर के माध्यम से अपनी पर्सनैलिटी को अभिव्यक्त कर सकें। मेलर और पॉपमार्ट जैसे ब्रांडों के जुड़ने से हमारे पोर्टफोलियो में एक नया जोश और वैश्विक आकर्षण आता है।”





