आओ गोबर से पेंट बनाएं

Let's make paint from cow dung

सुरेश सौरभ

बाबा जी ने जब से गोबर के व्यवसायिक उपयोग के अनेेक फायदे से बताए हैं, तब मैंने ठान लिया, इनमें से एक मुनाफे वाला, काफी फायदे वाला धंधा जल्द ही शुरू कर दूंगा। फिलहाल अब मैं गाय के गोबर से पेंट बनाने वाली कला और कौशल को सीख रहा हूं,गाय के गोबर से बनने वाली तमाम डिशें और गौ मूत्र से बनने वाले अनेक पेय पदार्थों का सेवन करके तमाम लोग लाभान्वित हो चुके हैं, व्यापारी खूब मालामाल हो चुके हैं, देश की जीडीपी बहुत बढ़ चुकी हूँ।विश्व भुखमरी के सूचकांक से हमारे देश का नाम बिलकुल गायब हो चुका है, सारी जनता दूध भात खाकर राम राज्य में सुखी और सम्पन्न है।

सुना है, गोबर से बने पेंट की बहुत मांग दुनिया भर में बढ़ने वाली है। इससे हर ओर हरियाली और खुशहाली आयेगी। यह मांग इतनी बढ़ेगी कि हर गांव, हर गली तक रोजगार के आत्मनिर्भरता के अनेक रास्ते खुल जाएंगे। फिलवक्त गोबर से बने पेंट की इतनी मांग सरकारी स्तर पर कैसे पूरी होगी, जाहिर है, गैर सरकारी स्तर पर इसकी पूर्ति के लिए सरकार योजनाएँ बनाएगी। निश्चित रूप से हम जैसे असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले तमाम बेकारों का सहारा लिया जायेगा। यानि हमारे जैसे जो नौजवान बेरोजगार गाय के गोबर से पेंट बनाएंगे, उनके पेंट की खरीद फरोख्त में सरकार हर तरीके से फुल सहयोग करेगी।

गाय के गोबर से बने पेंट का वैश्विक स्तर पर उपयोग अब होने वाला है। मैं गाय के गोबर से पेंट बनाने वाली कंपनी को बहुत जल्द ही लॉन्च करना चाहता हूं। मैं इतना उम्दा कई वैराइटी वाला, गाय के गोबर से पेंट बनाऊंगा कि दूर-दूर तक के लोग मुझसे लेने आएंगे। सरकार को चाहिए कि गाय के गोबर से पेंट बनाने वाली कंपनियों को, पर्याप्त मात्रा में टैक्स में कच्चे माल में सब्सिडी दे, ताकि वह अपने रोजगार को आगे बढ़ा सके और गाय के गोबर से बने हुए पेंट को जन-जन तक पहुंचा सके।

गाय के गोबर में बहुत ही उपयोगिता पाई जाती है, बहुत सयाने लोगों ने कहा है, एक गाय का गोबर कोहिनूर हीरे से भी ज्यादा लाभकारी होता है। सरकार गाय के गोबर से जुड़े व्यापार को संरक्षण देने के लिए, इसका उपयोग बढ़ाने के लिये बहुराष्ट्रीय कंपनियों तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हो। इस रोजगार से गौवंश बढ़ेगा, गोबर का रचनात्मक उपयोग होगा। देश का हर किसान, हर नौजवान बढ़ेगा। देश बढ़ेगा, राष्ट्र हित में गोबर से बने उत्पादों को बढ़ाने लिये प्रत्येक नागरिक जब प्रतिबद्ध होगा, तभी वह देश सच्चा भक्त कहलाएगा।