
रविवार दिल्ली नेटवर्क
अजमेर में ब्लैकमेल कांड के 6 आरोपियों को आजीवन कारावास व पाँच पाँच लाख आर्थिक दंड की सुनाई सजा: अधिवक्ताओं ने बताया ऐतिहासिक फैसला
अजमेर : अजमेर के बहुचर्चित रहे 1992 के ब्लैकमेल कांड के 6 आरोपियों को आज पोकसो कोर्ट संख्या 2 विशेष न्यायालय में दोषी करार देते हुये आजीवन कारावास व 5 -5 लाख प्रति आरोपी को आर्थिक दंड की सजा सुनाई गई। इन छ: आरोपियों में नफीस चिश्ती , नसीम , इकबाल भाटी, सलीम चिश्ती, सोहेल गनी, सैयद जमीर हुसैन शामिल हैं व अलमास महाराज फरार है।
ब्लैकमेल कांड में 18 आरोपियों के खिलाफ शिकायत हुयी थी जिसमें न्यायालय ने 9 आरोपियों को पूर्व में आजीवन कारावास की सजा दी थी व 6 आरोपियों को आज सजा सुनाई है। 1 ने फांसी लगा ली थी और एक फरार है । ये आरोपी 11 से 20 साल की उम्र की लड़कियों के साथ गंगरेप कर उनके अश्लील छायाचित्र बनाते थे और उन्हें वायरल करने के नाम की धमकी देकर उनकी सहेलियों को अगली बार लाने लाने के लिए उन पर दबाव बनाते थे और उन्हें ब्लैकमेल करते थे।