रविवार दिल्ली नेटवर्क
बक्सर : बक्सर पुलिस ने लाखों रुपए की शराब की कंटेनर को जप्त किया है इस दौरान पुलिस ने दो तस्करों को भी गिरफ्तार है…… दरअसल ब्रम्हपुर पुलिस को मिली गुप्त सूचना का आधार पर मंगलवार की देर रात 922 एन एच पर इमेज पुल के पास कंटेनर में कुरकुरे की आड़ में में शराब की की तस्करी की जा रही थी.. ऐसे में ब्रह्मपुर पुलिस के द्वारा मिली गई गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी में ब्लू इंपिरियल ब्राण्ड के विभिन्न वजन की 599 पेटीएम को जप्त किया गया जिसमें 5319 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुए जिसकी कीमत 50 लाख रुपया पुलिस के द्वारा आंकी गई है ।
बहरहाल इस संबंध डुमरांव डीएसपी अशफाक अख्तर अंसारी के द्वारा बताया गया कि गुप्त सूचना मिली कि ब्रम्हपुर की तरफ शराब से लदा हुआ कंटेनर आ रहा है इसकी जानकारी एसपी शुभम आर्य को दी गई ऐसे में एसपी ने तत्काल ब्रम्हपुर थाना अध्यक्ष सुरेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन कर छापेमारी का आदेश दिया जिसमें 50 लाख की शराब बरामद हुआ ।
दरअसल एसपी के निर्देश पर गठित की गई पुलिस ने निमेज पुल के पास वाहन चेकिंग लगा दिया इस दौरान हरियाणा से चलकर बिहार में तस्करी हेतु आ रही कंटेनर को रुकवाया गया जब चालक से पूछताछ की गई तो उसने कुरकुरे लदे होने की बात की ऐसे में पुलिस ने कंटेनर को जब खोला तो उसमें भारी मात्रा में शराब बरामद की गई इस संबंध डीएसपी ने शराब की मात्रा को लेकर बताया कि कंटेनर में 180 ml की 200 पेटी 375 mlकी 1999 तथा 750 ml की 200 पेटीएम समेत कुल ₹599 पेटियां बरामद की गई जिनका मार्केट रेट 50 लख रुपए तक है
डीएसपी ने आगे बताया कि बरामद शराब को पंजाब के मुजफ्फरपुर से लेकर आया जा रहा था तस्कर की पहचान यूपी के सहारनपुर निवासी रहमान के रूप में की गई पुलिस उसे पूछताछ कर मास्टरमाइंड की तलाश में लगी हुई है बहरहाल पुलिस को मिली इस भारी सफलता के बाद से शराब तस्करों की कमर टूटी हुई नजर आ रही है वही दशहरा के अवसर पर शराब तस्करों के दुस्साहस को रोकने में पुलिस कामयाब रही…