
रविवार दिल्ली नेटवर्क
कटिहार : कटिहार में मौत का लाइव मंजर सीसी टीवी में कैद हुआ हैं । मौत के इस वाकये को आप भी देखेगें तो रूहें दर्द से काँप उठेंगी कि कैसे एक बेलगाम ट्रक ने बाइक सवार को रौंद डाला । जिससे पीड़ित की चीखें तक नहीं निकली और पलभर में पीड़ित चक्के के नीचे लाश में तब्दील हो गया ।
दरअसल, पूरी घटना जिले के रौतारा थाना क्षेत्र के आईपीजी मॉल के समीप की हैं । जहाँ ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गयी । घटना शनिवार देर शाम की है । मृतक की अब तक शिनाख्त नहीं हो पायी हैं । रौतारा थाना पुलिस ने शव को अग्रतर कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी हैं ।
रौतारा थानाध्यक्ष सोनू कुमार ने बताया कि ट्रक को ज़ब्त कर लिया गया है । इस मामले में ट्रक चालक हादसे के बाद घटनास्थल से फरार हो गया। फिलहाल , पुलिस पूरे मामले की अनुसंधान में जुटी है।