न्यूज और भक्ति चैनल्स का लाइव स्ट्रीमिंग आर्या डिजिटल ओटीटी पर हुआ शुरू

Live streaming of news and devotional channels started on Arya Digital OTT

रविवार दिल्ली नेटवर्क

नई दिल्ली : आर्या डिजिटल ओटीटी की बढ़ती लोकप्रियता व लगातार बढ़ते डाउनलोड्स को देखते हुए कई चैनल्स लाइव स्ट्रीमिंग के लिए जुड़ रहें हैं।हाल ही में एटीएन समाचार,सन्मार्ग टीवी और ईश्वर वाणी चैनल का लाइव स्ट्रीमिंग आर्या डिजिटल ओटीटी पर शुरू किया गया हैं।इससे पूर्व चाणक्य न्यूज इंडिया और भक्ति धारा फिल्म्स का भी लाइव स्ट्रीमिंग आर्या डिजिटल ओटीटी पर शुरू हो चुका हैं।एटीएन समाचार न्यूज चैनल हैं।वहीं सन्मार्ग टीवी और ईश्वर वाणी भक्ति कार्यक्रम पर आधारित हैं।इसमें अध्यात्म,धर्म और संस्कृति से संबंधित कार्यक्रमों का प्रसारण किया जायेगा।

आर्या ग्रुप ऑफ कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर दुर्गेश आर सिंह राजपूत ने बताया कि उन्हें लोगों का भरपूर समर्थन प्राप्त हो रहा हैं और यह लोगों का ही प्यार आशीर्वाद हैं कि ओटीटी के डाउनलोड्स लाख में पहुंचने को हैं।जिससे प्रभावित होकर चैनल्स भी लाइव स्ट्रीमिंग की सेवा ले रहें हैं।लाइव स्ट्रीमिंग चैनल्स की संख्या भी लगातार बढ़ रहीं हैं।जहां दर्शकों को एक ही जगह सभी प्रकार के कंटेंट देखने को मिलेंगे।आर्या डिजिटल ओटीटी पर म्यूजिक वीडियो,फिल्म,वेब सीरीज,शॉर्ट फिल्म्स आदि कंटेंट विभिन्न भाषाओं में उपलब्ध हैं।जिसे दर्शक न्यूनतम शुल्क में देख सकते हैं।इसमें मनोरंजक कंटेंट के साथ लाइव स्ट्रीमिंग चैनल्स भी हैं।जो सब्सक्रिप्शन प्लान में ही हैं।