झुग्गी बस्ती में आगजनी के बाद मदद के लिए स्थानिय संस्थाओं ने हाथ बढ़ाया

Local organizations lend a helping hand after fire in slum area

रविवार दिल्ली नेटवर्क

हिसार : हिसार स्थित सेक्टर 16-17 के नजदीक झुग्गी बस्ती में दो दिन पहले अज्ञात कारण से लगी आग में 65 झुग्गियां जल कल राख हो गई थीं जिनके पुनर्स्थापना का कार्य निजी संस्थाओं द्वारा किया जा रहा है।

कल स्थानीय विधायक सावित्री जिंदल ने यहां का दौरा कर हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया था।इस आगजनी में बेघर हुए लोगों के खाने पीने वह ठहरने का इंतजाम नजदीकी सामुदायिक केंद्र में किया गया है। हमारा प्यारा हिसार संस्था के सदस्य त्रिलोक बंसल ने बताया कि अन्य बहुत सारी सामाजिक संस्थाएं मदद के लिए आगे आ रही है। उन्होंने बताया कि शहर के लोग भी जरूरतमंद सामान लेकर इन लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं। 65 झुग्गियां जल गई थी उनका पुनर्स्थापना करने के लिए बांस व तिरपाल मंगाए गए हैं।

त्रिलोक बंसल ने बताया कि इन इस झुग्गी बस्ती में 30 पढ़ने वाले बच्चे थे जिनके स्कूल का बैग,काॅपी व अन्य सामान जल गया था जो फिर से दिलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इनकी हर संभव मदद की जा रही है। झुग्गी बस्ती में रहने वाले लोगों ने बताया कि छठ का पर्व नजदीक आ रहा है जिसकी तैयारियां कर रहे थे।आग लगने से उनके घर का सारा सामान जलकर राख हो गया।बर्तन,जमा पूंजी,कपड़े आदि आग की भेंट चढ़ गए।सामुदायिक केंद्र में उनको ठहराया गया है।सुबह,दोपहर व शाम निजी संस्थाएं उनके खाने पीने का इंतजाम कर रही हैं।