पूर्वोत्तर रेलवे में लोको पायलटो को मिल रही अत्याधुनिक सुविधाए

Loco pilots are getting modern facilities in North Eastern Railway

रविवार दिल्ली नेटवर्क

गोरखपुर : ट्रेनों के संचालन में सबसे अग्रणी भूमिका निभाने वाले लोको पायलटो को रेलवे प्रशासन अत्याधुनिक सुविधाएं दे रहा है। गोरखपुर स्टेशन पर लोको पायलटो के आराम करने के लिए बनाया गया रनिंग रूम किसी होटल से कम नहीं है यहां पर एसी रूम, ओपन जिम, सब्सिडी वाला खाना सभी लोको पायलटो और गार्डों को मिल रहा है, जिससे रेलवे के संरक्षा और सुरक्षा काफी बेहतर साबित हो रही है। इस पर पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि रेलवे संरक्षा और सुरक्षा से कोई भी समझौता नहीं करता है लोको पायलटो के लिए यहां पर उच्चतम व्यवस्था की गई है जिससे वे लोग यहां पर अपनी नींद को पूरा कर सके और अच्छा क्वालिटी का खाना भी उन्हें यहां के कैंटीन में दिया जाता है।