रविवार दिल्ली नेटवर्क
शिवपुरी : शिवपुरी में मप्र राज्य ग्रामीण आजीविका समूह की महिलाओं को सशक्त करने और उन्हें अधिकार दिलाने एवं विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए लोक अधिकार केंद्र की शुरुआत की गई है। लोक अधिकार केंद्र का शुभारंभ जिला पंचायत की अध्यक्ष नेहा यादव और शिवपुरी जनपद पंचायत की अध्यक्ष हेमलता यादव ने किया। इस केंद्र के शुभारंभ मौके पर लोक अधिकार केंद्र की नोडल कामना सक्सेना, विकासखंड प्रबंधक देवेंद्र शर्मा सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे। इस लोक अधिकार केंद्र के माध्यम से मप्र डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की महिलाओं को सशक्त करने, उनके अधिकार और विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने की पहल की जाएगी। इसके लिए लोक अधिकार केंद्र पर महिला समूह की पदाधिकारियों को ही जिम्मेदारी दी गई है।