
नीति गोपेन्द्र भट्ट
नई दिल्ली : लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सोमवार को नई दिल्ली में पार्लियामेंट एनेक्सी में राष्ट्रीय और आंचलिक मीडिया प्रतिनिधियों को राजस्थान के लजीज व्यंजन परोसे।
उन्होंने मीडिया के साथ अनौपचारिक वार्ता की सुर उनके साथ दोपहर का भोजन किया। राजस्थान के लजीज व्यंजन बनाने के लिए राजस्थान से विशेष रूप से खानसामे बुलाए गए थे ।लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की मेहमान नवाजी और मनुहार ने मीडिया जगत से जुड़े पत्रकारों का दिल जीत लिया ।
उल्लेखनीय है कि लोकसभाष्यक्ष ओम बिरला हर वर्ष मीडिया की अपराह्न भोज पर आमंत्रित करते है।