लोकयुक्त की कार्यवाही, खनिज अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार

Lokayukta action, Mineral officer arrested taking bribe

रविवार दिल्ली नेटवर्क

गुना : जिले के खनिज अधिकारी दीपक सक्सेना और उनके सहायक दीपक भार्गव को लोकायुक्त ने शुक्रवार को 41 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। उन्होंने ठेकेदार से कुएं खोदने के लिए पोकलेन चलाने के एवज में पैसों की मांग की थी। वह इसके लिए पहले ही 16 हजार रुपए ले चुके थे।

फरियादी ऋषिकेश सेन ने बताया कि वह ठेकेदारी का काम करता हैं। वर्तमान में उनका काम गुना विकासखंड में चल रहा है। उन्हें कुछ बोर खोदने का काम मिला था, इसके लिए खनिज विभाग से अनुमति लेनी होती है। इसके एवज में प्रभारी खनिज अधिकारी दीपक सक्सेना ने उनसे पैसों की मांग की।

ऋषिकेश ने बताया कि शुरुआत में उसने अधिकारी को 16 हजार रुपए दे भी दिए थे। इसके बाद भी लगातार और पैसों की मांग की जा रही थी। इसके बाद परेशान होकर ऋषिकेश सेन ने लोकायुक्त एसपी से इसकी शिकायत की। पुलिस अधीक्षक ने इस मामले की जांच एक अधिकारी को सौंपी, उन्होंने पूरे मामले को तस्दीक की और शुक्रवार को ऋषिकेश सेन 41 हजार रुपए लेकर खनिज अधिकारी को देने पहुंचे। उन्होंने पैसे खनिज अधिकारी के सहायक ग्रेड 3 दीपक भार्गव को दिया।