
रविवार दिल्ली नेटवर्क
नई दिल्ली : श्री राजपूत करणी सेना, दिल्ली-एनसीआर द्वारा स्व. ठाकुर लोकेन्द्र सिंह कालवी जी की 69वीं जन्मजयंती के अवसर पर द्वितीय “लोकेन्द्र सिंह कालवी समाज रत्न सम्मान समारोह” का भव्य आयोजन बुधवार को लोधी रोड स्थित श्री सत्य साईं ऑडिटोरियम में किया गया।
इस अवसर पर समाज के विभिन्न क्षेत्रों—जनप्रतिनिधित्व, उद्योग, मीडिया, खेल, कृषि और फिल्म जगत—से आए विशिष्ट व्यक्तियों को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में समाज के बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।
मुख्य अतिथि का वक्तव्य
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पधारे पूर्व सांसद एवं कुश्ती संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बृजभूषण शरण सिंह और उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री श्री दयाशंकर सिंह ने स्व. लोकेन्द्र सिंह कालवी को याद करते हुए उनके जीवन से जुड़े संस्मरण साझा किए। दयाशंकर सिंह ने कहा कि, “जब मेरे राजनीतिक जीवन में कठिन समय था, तब कालवी साहब ने न केवल मेरे क्षेत्र का दौरा किया बल्कि कार्यकर्ताओं को एकजुट कर चुनाव जीतने में भी अहम भूमिका निभाई।”
विशिष्ट अतिथियों का संबोधन
इस अवसर पर किसान मजदूर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठा. पूरन सिंह ने समाज को वोट की ताकत का महत्व बताते हुए कहा कि संगठन और एकजुटता ही शक्ति है। उन्होंने प्रस्ताव रखा कि स्व. कालवी की अगली जन्मजयंती पश्चिम उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में मनाई जाए।
अध्यक्ष का वक्तव्य
करनी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रताप सिंह कालवी ने सभी अतिथियों और उपस्थित जनसमूह का आभार व्यक्त करते हुए पूरन सिंह के प्रस्ताव का समर्थन किया और सहारनपुर में अगली जन्मजयंती मनाने की घोषणा की। उन्होंने यह भी बताया कि आगामी 23 सितम्बर को करणी सेना का स्थापना दिवस मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित किया जाएगा, जिसकी तैयारियाँ प्रारम्भ कर दी गई हैं।
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने ठाकुर लोकेन्द्र सिंह कालवी के योगदान को याद करते हुए समाज के युवाओं से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। समारोह में जनप्रतिनिधियों, वरिष्ठ नेताओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं और बड़ी संख्या में समाजजन ने भागीदारी की।