पहले पॉवरप्ले में ढीली बल्लेबाजी महंगी पड़ी : शांतो

Loose batting proved costly in the first powerplay: Shanto

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : वहीं बांग्लादेश के कप्तान नजमल हसन शांतो ने कहा, ‘मेरा मानना है कि पहले पॉवरप्ले में हमने जिस तरह ढीली बल्लेबाजी की हमने वही महंगी पड़ी। ऐसे में निचले क्रम के लिए उबरना बहुत मुश्किल था। हृदय और जाकिर ने शानदार बल्लेबाजी की।हमने मैदान पर कई गलतियां कीं, कई कैच टपकाए और रनआउट करने का मौका चूका। मुझे नहीं लगा कि हमने एक स्पिनर कम उतारा महमूदुल्लाह चोट के चलते बाहर हो गए। हमार तेज गेंदबाजों ने कोई बुरी गेंदबाजी नहीं की। हमने यदि भारत के शुरू में ही विकेट चटका दिए होते है तो नतीजा कुछ और हो सकता था।’