
वासुपूज्य भगवान के मोक्ष कल्याणक पर लाडू समर्पित, फर्स्ट लेडी श्रीमती वीना जैन ने किया तत्वार्थ सूत्र का वाचन, रिद्धि-सिद्धि भवन में सुश्री नंदिनी जैन ने जिनवाणी, श्री अक्षत जैन ने प्राप्त किया प्रथम स्वर्ण कलश से अभिषेक करने का सौभाग्य, रिद्धि-सिद्धि भवन में शाम को 1008 दीपों से होगी महाआरती, कुलाधिपति आवास- संवृद्धि पर 18 सितंबर को प्रातः सात बजे से होगी पारणा, कुलाधिपति परिवार को मिलेगा सैकड़ों श्रावक और श्राविकाओं के आतिथ्य का सौभाग्य
रविवार दिल्ली नेटवर्क
- रिद्धि-सिद्धि भवन में सैकड़ों श्रावकों को मिला श्रीजी के अभिषेक का सौभाग्य
- दस दिन तक नियमित उपवास रखने वाले श्रावक-श्राविकाएं सम्मानित
- भजनों पर झूम उठा रिद्धि-सिद्धि भवन, श्रावक और श्राविकाएं हुए भक्ति में लीन
- टीएमयू कैंपस में 22 सितंबर को बड़ी धूमधाम से होगा भव्य रथयात्रा महोत्सव
- कर्मयोगी क्षुल्लकरत्न 105 श्री समर्पण सागर जी महाराज का रहेगा सानिध्य
- टीएमयू ऑडी में डिजिटल मार्केटिंग टीम को कुलाधिपति ने किया सम्मानित
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी में उत्तम ब्रह्मचर्य धर्म दिवस एवम् भगवान वासुपूज्य मोक्षकल्याणक महोत्सव पर रिद्धि-सिद्धि भवन में विधि-विधान से हवन हुआ। प्रतिष्ठाचार्य ऋषभ जैन शास्त्री जी के सानिध्य में समुच्चय पूजन, वासुपूज्य जिन पूजन, अनंतनाथ जिन पूजन, रत्नत्रय पूजन, सोलहकारण पूजन, दशलक्षण पूजन, नवग्रह विधान हुए। श्रीमती जहान्वी जैन की ओर से भगवान शांतिनाथ विधान के मुख्य कलश की स्थापना की गई। इस अवसर पर कुलाधिपति श्री सुरेश जैन, फर्स्ट लेडी श्रीमती वीना जैन, जीवीसी श्री मनीष जैन, श्रीमती ऋचा जैन, एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर श्री अक्षत जैन आदि की उल्लेखनीय मौजूदगी रही। फर्स्ट लेडी श्रीमती वीना जैन ने तत्वार्थ सूत्र का वाचन किया। जिनवाणी की स्थापना सुश्री नंदिनी जैन, जबकि प्रथम स्वर्ण कलश की से श्री अक्षत जैन ने अभिषेक करने का सौभाग्य प्राप्त किया। सिद्धार्थ जैन एंड पार्टी के संगीतमय भजनों पर रिद्धि-सिद्धि भवन झूम उठा और पूजा-अर्चना करते हुए भक्तिनृत्य में लीन हो गया। दस दिन तक नियमित उपवास रखने वाले श्रावक-श्राविकाओं को सम्मानित किया गया। रिद्धि-सिद्धि भवन में शाम को 1008 दीपों से महाआरती होगी। दूसरी ओर कुलाधिपति आवास- संवृद्धि पर कल यानी बुद्धवार को प्रातः सात बजे से श्रावक/श्राविकाओं के लिए पारणा होगी। उल्लेखनीय है, टीएमयू कैंपस में बड़ी धूमधाम से भव्य रथयात्रा महोत्सव 22 सितंबर को निकलेगी, जिसमें कर्मयोगी क्षुल्लकरत्न 105 श्री समर्पणसागर जी महाराज जी की गरिमामयी मौजूदगी रहेगी।
उत्तम ब्रह्मचर्य धर्म दिवस पर श्रीजी का प्रथम स्वर्ण कलश से एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर श्री अक्षत जैन, द्वितीय स्वर्ण कलश से वीसी प्रो. वीके जैन, तृतीय कलश से श्री अंकित जैन और चतुर्थ स्वर्ण कलश से श्री आदि जैन को अभिषेक करने का सौभाग्य मिला। श्रीजी की स्वर्ण कलश से शांतिधारा करने ईडी श्री अक्षत जैन और रजत कलश से शांति धारा करने का सौभाग्य हर्षित, प्रसन्न, सम्यक, चिराग, कुनाल, हर्षित, आयुष और आदित्य जैन को मिला। साथ ही अष्ठ प्रातिहार्य का सौभाग्य अष्ठ कन्याओं- श्रेया, वंशिका, स्वस्ति, सान्या, प्रेरणा, मौली, श्रद्धा, डोली, दिव्यांशी, मान्या, भूमि, अंक्षिता, समीक्षा, खुशबू, अंशिका, मेजी और सोनाली जैन को मिला। मोहित जैन, अनमोल जैन और सार्थक जैन को दीप प्रज्ज्वन का सौभाग्य मिला। वासुपूज्य भगवान के मोक्ष कल्याणक का प्रथम लाडू चढ़ाने का सौभाग्य भानू सेठिया, दिव्यांश जैन, संभव जैन, नमन जैन, मुदित जैन, गौरव जैन, अश्विन जैन, चरित्र जैन, रियल जैन, अंक्षिता जैन और चाहत जैन ने प्राप्त किया। द्वितीय लाडू चढ़ाने का सौभाग्य अनमोल जैन, अमन जैन, अंश, सर्वज्ञ जैन, संभव जैन, धार्मिक जैन, ईशु जैन, सान्या जैन, रिषभ जैन, सोमिल जैन, शुभम जैन, सार्थक जैन को मिला।
दूसरी ओर उत्तम आकिंचन्य पर मंगलाचरण के साथ ऑडी में सांस्कृतिक संध्या का श्रीगणेश हुआ। डिपार्टमेंट ऑफ फिजियोथैरेपी के स्टुडेंट्स की ओर से तीर्थ वंदना कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। तीर्थ वंदना नाटक में स्टुडेंट्स ने जैन धर्म के प्रमुख तीर्थ स्थलों- महावीरजी, शिखरजी, कुंलडपुर और गिरनार तीर्थ स्थल आदि के दर्शन कराए। ऑडी में मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके एचओडी प्रो. शिवानी एम. कौल, श्रीमती नीलिमा जैन, श्री मनोज जैन, श्रीमती करुणा जैन, डॉ. अर्चना जैन, श्रीमती हिमानी, श्रीमती अंकिता सक्सेना आदि ने सांस्कृतिक संध्या का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम में सोनम, प्रांजल, मानसी, अनिमेश, तनय, अनिशा, सौम्या और ऐश्वर्या ने प्रतिभाग किया। इससे पहले दिव्यघोष के बीच श्रीजी की आरती को जिनालय से रिद्धि-सिद्धि भवन तक ले जाने का सौभाग्य डिपार्टमेंट ऑफ फिजियोथैरेपी की एचओडी प्रो. शिवानी एम. कौल को मिला। इस मौके पर डिजिटल मार्केटिंग टीम को विभिन्न उपहार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में वीसी प्रो. वीके जैन के संग-संग श्री नंद किशोर, श्रीमती नीलम चौहान, मिस कोमल नागर, श्रीमती शिप्रा गंगवार, मिस प्रिया शर्मा, श्री रंजीत तिवारी, मिस कामिनी शर्मा, श्री हरीश शर्मा, मिस सोनम निधि, श्रीमती अंजलि सिंघई आदि मौजूद रहे। अंत में सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट्स और उपहार देकर सम्मानित किया गया।