- हसरंगा आरसीबी तो बिश्नोई लखनउ के तुरुप के इक्के साबित हो सकते हैं
- केएल राहुल- कॉक में अपने दम लखनउ को जिताने का दम
- लखनउ को आरसीबी के फिनिशर दिनेश कार्तिक से चौकस रहना होगा
- आरसीबी को होगी डू फ्लेसी और विराट से बड़ी पारी की आस
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : सलामी बल्लेबाज केएल राहुल की अगुआई वाली लखनउ सुपर जायंटस और फाफ डू प्लेसी की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) 2022 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) क्रिकेट में जीत के सिलसिले को डीवाई पाटील स्टेडियम मुंबई में भी जारी रखते हुए मंगलवार को शीर्ष पर पहुंचने के मकसद से एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरेंगी। दोनों ही सधा हुआ प्रदर्शन करते हुए हार से आगाज करने के बाद लगातार तीन-तीन मैच जीते, फिर एक-एक मैच हार लेकिन अपना अपना पिछला मैच जीता। छह छह मैचों के बाद लखनउ और आरसीबी के समान रूप से आठ आठ अंक हैं। गुजरात टाइटंस फिलहाल अपने छह में से पांच जीत के साथ दस अंक लेकर शीर्ष पर है। बल्लेबाजी और गेंदबाजी के लिहाज से खासी संतुलित नजर आ रही लखनउ और आरसीबी के बीच दिलचस्प मुकाबले की उम्मीद है। कामयाब लेग स्पिनर वनिंदु हसरंगा (11 विकेट) आरसीबी तो बड़े दिल वाले नौजवान लेग स्पिनर रवि बिश्नोई (5 विकेट) के लखनउ के तुरुप के इक्के साबित हो सकते हैं। लखनउ के पास दीपक हुड्डïा व मरकस स्टोनइस के रूप में तो आरसीबी के पास दिनेश कार्तिक (157) और शाहबाज अहमद के रूप में बेहतरीन फिनिशिर है। ऐसे में दोनों में कोई भी टीम आखिर तक जरा सी भी ढील गवारा नहीं कर सकते है। लखनउ को आरसीबी के फिनिशर दिनेश कार्तिक से चौकस रहना होगा।
मुंबई इंडियंस के खिलाफ पिछले मैच में लखनउ सुपर जायंटस के लिए शतक जडऩे वाले सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (235)) रन बनाने में फिलहाल दूसरे और उनके जोड़ीदार क्विंटन डी कॉक (212 रन) दूसरे स्थान पर चल रहे हैं। लखनउ के लिए क्विंटन मध्यक्रम में ऑलराउंडर दीपक हुड्डïा(179 रन) अब तक दो-दो तथा मरकस स्टोइनस और आयुष बड़ौनी बल्ले से बढिय़ा प्रदर्शन एक-एक अद्र्धशतक जड़ चुके हैंं। लखनउ केएल राहुल और क्विंटन डी कॉक की सलामी जोड़ी में लखनउ को अपने दम जिताने का दम है।वही मध्यक्रम में खासतौर पर ऑलराउंडर दीपक हुड्डïा, स्टोइनस, जेसन होल्डर, आयुष में शुरू और क्रुणाल पांडया, में लडख़ड़ाने के बावजूद लखनउ सुपरजायंटस को उबार कर बड़े स्कोर तक पहुंचाने का दम है। लखनउ के सभी बल्लेबाजों को आरसीबी के श्रीलंका के अब तक कामयाब रहे लेग स्पिनर वनिंदु हसरंगा(11 विकेट), ऑफ स्पिनर ग्लेन मैक्सवेल और लेफ्ट आर्म स्पिनर शाहबाज अहमद की त्रिमूर्ति के साथ तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज(पांच विकेट), जोश हेजलवुड(तीन विकेट), आकाशदीप(पांच विकेट), हर्षल पटेल (छह विकेट) की चौकड़ी से चौकस रहने की जरूरत है। आरसीबी के तेज गेंदबाज सिराज, हर्षल और हेजलवुड और आकाशदीप के पास रफ्तार के साथ धार तो है सभी गति में चतुराई से गति में बदलाव कर लखनउ के बल्लेबाजों को सस्ते में आउट कर पैवेलियन लौटाने में सक्षम हैं। लेग स्पिनर हसरंगा अपनी गुगली के जाल में लखनउ के बल्लेबाजों को फंसा सकते है।
आरसीबी के पास शीर्ष क्रम में कप्तान फाफ डू प्लेसी (154 रन) और नौजवान अनुज रावत की सलामी जोड़ी के साथ दुनिया के हर फॉर्मेट के कामयाब बल्लेबाज विराट कोहली ,ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक और शाहबाज अहमद के रूप में मैच के मिजाज के मुताबिक गियर बदल कर खेलने में माहिर बल्लेबाज हैं। खासतौर पर आरसीबी के दिनेश कार्तिक ने निचले क्रम में आकर ताबड़तोड़ अंदाज में अब तक प्रतिद्वद्वी टीम की गेंदबाजी को बराबर ध्वस्त किया है। विराट कोहली ने 40 रन से ज्यादा की दो अच्छी पारियां जरूर खेली है और वहीं फाफ डू प्लेसी भी अद्र्बशतक जडऩे के बाद जिस तरह राह भटके हैं उससे आरसीबी को विकेट चटकाने में फिलहाल गेंदबाजी में विकेट चटकाने में चौथे नंबर पर चल रहे लखनउ के तेज गेंदबाज आवेश खान (11 विकेट), जेसन होल्डर (छह विकेट), मरकस स्टोइनस , दुष्मंत चमीरा (3 विकेट) के साथ नौजवान लेग स्पिनर रवि बिश्नोई और कृष्णप्पा गौतम (2 विकेट) से चौकस रहना होगा।आरसीबी के खिलाफ तेज गेंदबाज आवेश खान और लेग स्पिनर रवि बिश्नोई लखनउ की तुरुप के इक्के साबित हो सकते हैं। यदि फाफ डू प्लेसी, अनुज रावत और विराट कोहली के विकेट लखनउ के आवेश खान और होल्डर ने सस्ते में निकाल दिए तो भारतीय टी-20 टीम में वापसी को बेताब बुजुर्ग दिनेश कार्तिक पर गहरा दबाव आ जाएगा। हालांकि आरसीबी को डू फ्लेसी और विराट कोहली से मंगलवार को बड़ी पारी की आस होगी।
आरसीबी भले ही दिल्ली कैपिटल्स से पिछला करीबी मैच 14 रन से जीती जरूर यदि दिनेश कार्तिक का मात्र पांच रन के निजी स्कोर पर लेग स्पिनर कुलदीप यादव की गेंद पर दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने कैच न टपकाया होता तो बहुत मुमकिन है कि उन्हें तूफानी हाफ सेंचुरी का मौका ही नहीं मिल पाता। दिनेश कार्तिक भले ही आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं लेकिन जरूरत से ज्यादा आक्रामक तेवरों से आरसीबी हर बार उनसे ही नैया किनारे लगाने की उम्मीद नहीं कर सकता है।
मंगलवार के मैच का समय: शाम साढ़े सात बजे से