लखनऊ महापौर ने बांग्लादेशियों के आधार कार्ड की जांच के दिये निर्देश

Lucknow Mayor gave instructions to check Aadhaar cards of Bangladeshis

संजय सक्सेना

लखनऊ : लखनऊ में बंग्लादेशी घुसपैठिये एक बड़ी समस्या बनते जा रहे हैं। हर दिन इनकी तादात बढ़ती जा रही है। यह घुसपैठिये कुल मुस्लिम आकाओं के सहारे मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में आसानी से अपना ठिकाना बना लेते हैं। फिर यह कुछ सभासदों के सहारे आधार कार्ड से लेकर राशन कार्ड,पैन कार्ड बनाने के साथ बैंक में खाता तक खोल लेते हैं। वहीं यह लोग शहर में छोटे मोटे काम धंधे से लेकर आपराधिक कृत्यों तक में शामिल हो जाते थे। इनकी महिलाएं और बच्चे सड़क पर भीख दिख जाते हैं। यही नहीं भीख मांगते-मांगते यह बच्चे और महिलाएं चोरी चकारी भी करने लगे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए अब लखनऊ की महापौर ने बांग्लादेशियों के आधार कार्ड का सत्यापन और अवैध मिलने पर इनके खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया है।

महापौर सुषमा खर्कवाल ने नालों के ऊपर और रेलवे लाइन और सड़क के किनारे झुग्गी झोपड़ी डालकर रह रहे बांग्लादेशियों के आधार कार्ड की जांच करने का निर्देश दिया है। उन्होंने नगर-निगम के अधिकारियों से कहा कि वे खुद ही इसका सत्यापन करें। अवैध तरीके से बनाए गए आधार कार्ड मिलने पर कार्रवाई की जाए। महापौर ने नगर निगम मुख्यालय में जोन चार से जुड़े कार्यों की अधिकारियों के साथ समीक्षा करते हुए कहा कि शहर में जिस तरह से बांग्लादेशियों की संख्या बढ़ रही है, उससे उनकी जांच कराना अनिवार्य हो गया है। हर दिन किसी न किसी इलाके में झुग्गी झोपड़ी बनती जा रही है। आधार कार्ड के सत्यापन से यह पता चल सकेगा कि वह सही तरह से बनाया गया है या फिर हेराफेरी कर हासिल किया गया है।