लखनउ सुपर जायंटस व केकेआर होंगी तीसरी जीत के लिए आमने सामने

Lucknow Super Giants and KKR will face each other for their third win

  • कप्तान ऋषभ पंत का रंग में न होना है लखनउ की सबसे बड़ी चिंता
  • केकेआर के वरुण और नारायण से पाना लखनउ के लिए बड़ी चुनौती

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : विकेटकीपर बल्लेबाज कप्तान ऋषभ पंत का रनों के लिए जूझना अपने पिछले मैच सहित चार मैचों में दो जीत और दो हार के साथ आईपीएल 2025 में छठे स्थान पर चल रही लखनउ सुपर जायंटस के कोच जस्टिन लैंगर की सबसे बड़ी चिंता है। लखनउ सुपर जायंटस और मौजूदा व तीन बार की चैंपियन केकेआर अपने घरेलू कोलकाता के ईडन गार्डंस मैदान पर तीसरी जीत के लिए मंगलवार को आमने सामने होंगी। यह देखना दिलचस्प होगा कि केकेआर और लखनउ कौन मौजूदा सीजन की अपनी तीसरी दर्ज करने में कामयाब रहता है। केकेआर के लिए अच्छी बात यह है कि उसके उपकप्तान वेंकटेश अय्यर एसआरएच के खिलाफ पिछले मैच में ईडन गार्डन में नौजवान अंगकृष रघुवंशी के साथ अर्द्बशतक जड़ अपनी टीम को 80 रन से जीत दिला कर रंग मे लौट आए हैं। केआर के भी चार मैचो में दो जीत और दो हार के साथ चार अंक हैं लेकिन लखनउ सुपर जायंटस के मुकाबले अपनी बेहतर नेट रन रेट के चलते वह अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है। दोनों टीमों के बीच पिछले पांच में से शुरू के तीन लखनउ सुपर जायंटस ने और अंतिम दो केकेआर जीते हैं। ऐसे में मंगलवार को केकेआर लखनउ सुपर जायंटस के लिए उत्साहवर्द्धक बात है कि उसके शीर्ष क्रम में चार मैचों में दो अर्द्धशतक सहित रन बनाने में शीर्ष पर चल रहे निकोलस पूरन (कुल 201 रन) और चार मैचों में तीन अर्द्धशतक जड़ने वाले सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्श के साथ अब उनके सलामी जोड़ीदार एडन मरक्रम का भी उनके साथ मुंबई इंडियंस के खिलाफ अर्द्बशतक जड़ना और आयुष बड़ोनी का जरूरत के वक्त अच्छी पारी खेलना लखनउ सुपर जायंटस के लिए हौसला बढ़ाने वाला ह। केकेआर के लिए अपने स्विंग गेंदबाज वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा और आंद्र रसेल की रफ्तार के साथ धार और मिस्ट्री स्पनिर वरुण चक्रवर्ती और सुनील नारायण के साथ मिल कर अपनी प्रतिद्वंद्वियों को स्पिन का जाल बुन प्रतिद्वंद्वी टीमों के बल्लेबाजों को आउट कर पैवेलियन लौटाने में सफलरहे हैं। लखनउ सुपर जायंटस को केकेआर को उसके कोलकाता के घरेलू मैदान पर उसके खिलाफ बड़ा स्कोर खड़ा करना है तो पिछले इकलौते मैच में नाकाम रहे सबसे कामयाब पूरन , मार्श, मरक्रम और कप्तान ऋषभ पंत को जोश के साथ होश से खेलना होगा। खासतौर पर केकेआर के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती और सुनील नारायण से खासतौर पर बीच के ओवर में पार पाना मरक्रम , मार्श और ऋषभ पत के लिए बड़ी चुनौती साबित होने वाली है।

केकेआर के लिए सुनील नारायण और क्विंटन डी कॉक की सलामी जोड़ी अब तक उसे बड़ी शुरुआत न दे पाना केकेआर की शुरू के चार मैचों मृं बड़ी दिक्कत रही है। क्विंटन डी कॉक 97 रन की एक पारी को छोड़ और सुनील नारायण बतौर सलामी बल्लेबाज अब तक केकेआर के लिए जिन तीन मैचों में अब खेलने उतरे हैं नाकाम ही रहे हैं। सबसे सूझबूझ से तो
यह बताता है कि उसकी पारी को कप्तान रहाणे, उपकप्तान वेंकटेश अय्यर, अंगकृष रघुवंशी ने संभाला लेकिन एसआरएच के खिलाफ उसके मैच की अच्छी बात यह रही कि रिंकू सिंह ने अच्छी पारी खेली। साथ ही आंद्रे रसेल के रूप में केकेआर के पास बेहतरीन फिनिशर भी हैं। ऐसे में लखनउ सुपर जायंटस के लिए चोट के बाद सही समय पर वापसी कर पूरे रंग में गेंदबाजी करने वाले तेज गेंदबाज आवेश खान और आकाशदीप का फिट हो चोटिल मोहसिन खान के बाहर होने के बाद तेज गेंदबाज शार्दूल ठाकुर का सही वक्त पर विकेट चटकाना शुभ संकेत है।

‘शुरुआत अच्छी रहती है तो तब आप मैच में आगे रहते है‘
‘मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में पिच बढ़िया खेली और हमें यह देखने की जरूरत थी कि इस पर हमारे लिए क्या कारगर है क्या नहीं। पहले हम हम अलग तरह की पिच चाहते थे ँ इसके बाद हमने तय किया कि हमें जैसी भी पिच मिलेगी हम उसी पर खेलेंगे। जब शुरुआत अच्छी रहती है तो तब आप मैच में आगे रहते है। हमारी रणनीति स्थिति के मुताबिक खेलने की थी।हमें मार्श ने जैसी बढ़िया शुरुआत दी उसका मध्यक्रम ने लाभ उठाया। मानसिक रूप से खासा मुश्किल मैच था। मुंबई इंडियंस ने बहुत ज्यादा विकेट नहीं गंवाए और मैच में आगे बढ़े। हमने धैर्य बनाए रख कर मैच जीता। शार्दूल ठाकुर ने हमारे लिए गेद से बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उम्मीद करते हं शार्दूल ऐसा ही बढ़िया प्रदयर्शप जारी रखेंगे।रसठी हमो शीर्ष गेंदबाज हैं। राठी ने जिस तरह दबाव में धैर्य बनाए उससे हमें मैच जीतने मे मदद मिली। – ऋषभ पंत, लखनउ सुवा जायंटस, कप्तान

‘हमने गलतियों से बहुत कुछ सीखा’

‘हमारे लिए एसआरएच से अपने घरेलू मैदान पर पिछला मैच 80 रन के बड़े से जीतना अहम था। हम ईडन की पिच पर पहले गेदबाजी करना चाहते थे लेकिन टॉस हारने के कारण हमें इस पर पहले बल्लेबाजी करने की दावत पाकर जब हमने शुरू के दो विकेट सस्ते में गंवा दिए तो हमने आपस में 11-12 ओवर तक विकेट बचाए रख कर अपनी स्थिति मजबूत करने की चर्चा की।हमने गलतियों से बहुत कुछ सीखा। जब वेंकटेश व रिंकू बल्लेबाजी कर रहे थे तब हमारी कोशिश 30 में गेंदों में 50 -60 रन बनाने की थी। शुरू के 15 ओवर सामान्य ढंग से खेल कर आखिरी के ओवरो में दनादन रन बनाने की कोशिश की। शुरू में हमने साशचा भी 170-180 रन ईडन की पिच पर हमारी राय में अच्छा स्कोर था लेकिन वेंकटेश व रिंकू की भागीदारी से हम 200 के पार पहुंचे। हमारे पास वरुण,सुनील अर मोइन के रूप में तीन उत्कृष्ट स्पिनर और वरुण और सुनील ने बढ़िया गेंदबाजी की ही वैभव और हर्षित की सराहना होगी कि उन्होंने नई गेंदबाज से बढ़िया गेंदबाजी की। – अजिंक्य रहाणे, केकेआर, कप्तान

मंगलवार : केकेआर वि लखनउ सुपर जायंटस, कोलकाता, दोपहर साढ़े तीन बजे से