
- मार्श व पूरन से लखनउ को पंजाब किंग्स के खिलाफ बड़ी पारी की आस
- लखनउ के शार्दूल व पंजाब के श्रेयस में रोचक संघर्ष की आस
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : अपने नए कप्तान ऋषभ पंत की अगुआई में अंतिम ओवर में दिल्ली कैपिटल्स से विशाखापट्टनम में अपना पहला मैच एक विकेट से हारने के बाद तेज गेंदबाज शार्दूल ठाकुर के गेंद से ’चौके‘ की बदौलत मजबूत सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) को उसके घर हैदराबाद में पांच विकेट से हरा जीत की राह पर लौटी लखनउ सुपर जायंटस (एलएसजी) आईपीएल 2025 में मंगलवार को नए कप्तान श्रेयस अय्यर की 97 रन की बेहतरीन पारी से एकदम नए तेवर और कलेवर जीत से आगाज करने वाली पंजाब किंग्स के खिलाफ अपने घर लखनउ में भारत रत्न अटल बिहारी इकाना स्टेडियम में अपना दबदबा जारी रख पिछले पांच मैचों में चौथी जीत के इरादे से उतरेगी। लखनउ सुपर जायंटस ने पंजाब किंग्स से अपने पिछले चार में तीन मैच जीते और मात्र एक हारा है और इसका वह मनोवैज्ञानिक लाभ उठाने की पूरी कोशिश करेगी।
लखनउ सुपर जायंटस के लिए पिछले मैच में शुरु से दे दनादन करने में यकीन करने वाली एसआरएच के खिलाफ तेज गेंदबाज शार्दूल ठाकुर के चटकाए चार विकेट और उनके साथ आवेश खान फिट होकर खेले और मयंक यादव जैसे तेज गेंदबाज के चोट के चलते बाहर होने से गड़बड़ाया संतुलन ठीक हो गया।लखनउ सुपर जायंटस के लिए सबसे उत्साहवर्द्धक बात यह है कि शु़रू के दोनों मैचों में सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्श और निकोलस पूरन ने तूफानी अर्द्धशतक जड़े। लखनउ के निकोलस पूरन दो मैचों में कुल 145 रन बना शीर्ष पर और मार्श 124 रन बना चौथे स्थान पर चल रहे हैं जबकि तेज गेंदबाज शार्दूल ठाकुर दो मैचों में कुल छठ विकेट चटका विकेट चटकाने में तीसरे स्थान पर चल रहे हैं। सीएसके के स्पिनर नूर अहमद तीन मैचों में 9 विकेट चटका शीर्ष पर और दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क दो मैचों मे आठ विकेट चटका फिलहाल दूसरे स्थान पर हैं।
लखनउ मार्श और पूरन से पंजाब किंग्स के बाए हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह, मरकस स्टोइनस और आखिर के ओवर में ऑफ स्टंप के बाहर गेंदबाजी कर रनों के लिए तरसने वाले विजय व्यस्क की धुनाई की आस कर सकता है। अपने निजी पारिवारिक दिक्कतों से जूझ रहे लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल जिस तरह गुजरात के खिलाफ उखड़े उखड़े दिखे इसका भी लखनउ के मार्श , पूरन और डेविड मिलर के साथ सलामी बल्लेबाज एडन मरकम,कप्तान ऋषभ पंत और आयुष बड़ोनी व अब्दुल समद लाभ उठाकर बड़ी पारी खेलने की पुरजोर कोशिश करेंगे। लखनउ सुपर जायंटस को अपनी जीत के सिलसिले को आगे बढ़ाना है तो शीर्ष क्रम में मार्श, पूरन और मिलर के साथ मध्यक्रम में खुद कप्तान ऋषभ पंत बल्ले से छाप छोड़े में कसर नहीं छोड़ेंगे। लखनउ सुपर जायंटस के कप्तान ऋषभ पंत, युष बड़ोनी और समद में अर्शदीप और विजय की गेंदबाजी की लय बिगाड़ने का दम है।
मुंबई के लिए घरेलू रणजी ट्रॉफी में खेलने वाले लखनउ के शार्दूल ठाकुर व पंजाब किंग्स के नए कप्तान श्रेयस अय्यर के बीच मंगलवार को रोचक संघर्ष मिल सकता है। लखनउ के तेज गेदबाज शार्दूल ठाकुर ने यदि पहले मैच में श्रेयस (97) के साथ बड़ी पारी खेलने वाले दिल्ली के प्रियांश और छत्तीसगढ़ के शाशांक को सस्ते में पैवेलियन लौटा दिया तो फिर बीच के ओवर में नाटे कद के बड़े दिल वाले लखनउ के लेग स्पिनर रवि बिश्नोई, ग्लेन मैक्सवेल , मरकस स्टोइनस, अजमतुल्लाह उमरजई और मार्को येनसन और लेग स्पिनर दिगवेश राठी उसे बड़ा स्कोर बनाने से रोकने का दम रखते हैं।
‘जो हमारे बस में है, उसी की चिंता करते हैं’
‘सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीत वाकई बड़ी राहत दिलाने वाली है लेकिन बतौर टीम हमारी लखनउ सुपरजायंटस में आपस में चर्चा बराबर प्रोसेस की होती है। हम जीत के बाद फूल कर कुप्पा नहीं होते न ही हारने पर एकदम हिम्मत हार जाते हैं। हम एक समय केवल एक मैच की बाबत सोचते हैं। हम जो हमारे बस में है उसी की बाबत सोचते हैं।हमारे लिए पिछले मैच में तेज गेंदबाज आवेश खान का फिट होकर लौटना हमारे लिए अच्छा रहा। शार्दूल ठाकुर बढ़िया बल्लेबाजी कर रहे हैं। हमने निकोलस पूरन को पूरी तरह खुल कर बल्लेबाजी करने की छूट दी है। मैं इस तरह खुल कर खेलना पसंद करता हूं। हमने पूरन को खुल कर बल्लेबाजी करने को कहा है और वह हमारे लिए वाकई शानदार प्रदर्शन कर रह है। हर कोई वाकई बढ़िया तैयारी और जम कर ट्रेनिंग कर रहा है। – ऋषभ पंत, लखनउ सुपर जायंटस, कप्तान
‘पिच ऐसी होनी चाहिए बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए मदद हो’
‘मैंने अपनी योजना बनाई थी। मुझे यदि आईपीएल में नहीं चुना जाता तो मैं काउंटी क्रिकेट में खेलने के लिए करार किया। जब मैं रणजी ट्रॉफी खेल रहा तो मुझे जहीर खान का फोन आया कि हम तुम्हे संभावित विकल्प के रूप में देख रहे और खुद को तैयार रखो। जहीर ने मुझसे कहा कि यदि हम तुम्हें लेते हैं तुम्हे गेंदबाजी का आगाज करना पड़ेगा। उस दिन से मैंने खुद को आईपीएल में खेलने के लिए तैयार कर लिया। उतार चढाव आते हैं। वह वाकई बुरा दिन जब आईपीएल की नीलामी में किसी भी टीम ने मुझे नहीं चुना। हैदराबाद में एसआरएच के ट्रेविज हेड व अभिषेक बहुत जोखिम उठा कर अपने स्ट्रोक खेलना पसंद करते है तो मैंने भी जोखिम लिया। इस तरह की पिचों पर गेंदबाजों के बहुत कम मदद होती है। मैंने पिछले मैच से भी पहले कहा था कि पिच ऐसी होनी चाहिए बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए कुछ मदद हो और संतुलन बना रहे इम्पैक्ट खिलाड़ी के नियम के बाद यह गेंदबाजों के लिए ठीक नहीं है । – शार्दूल ठाकुर, लखनउ सुपर जायंटस
’अर्शदीप ने जीत में अहम रोल निभाया‘
‘आईपीएल 2025 में अपने पहले ही मैच में अविजित 97 रन की पारी खेल रोमांचित हूं। मेरे लिए गुजरात टाइटंस के खिलाफ अहमदाबाद में खेलने खुद को पिच के मुताबिक ढ़ालना अहम था पहले ही गेंद पर चौका जड़ने से मेरा हौसला बड़ा और रबाड़ा की गेंद को फ्लिक कर जड़े छक्के से लय ही बदल गई। जब हम गेंदबाजी के लिए उतरे तो मुझे मालूम था कि ओस होगी और तब विजय व्यस्क ने आफ स्टंप के बाहर बराबर बढ़िया गेंदबाजी की। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप ने जीत में अहम रोल निभाया। गेंद पर लार लगाने से गेंद रिवर्स स्विंग हो रही थी। – श्रेयस अय्यर, पंजाब किंग्स, कप्तान
मंगलवार का मैच : लखनउ सुपर जायंटस वि पंजाब किंग्स लखनउ, शाम साढे़ सात बजे से।