दिल्ली कैपिटल्स से हिसाब चुकता करेगी उतरेगी लखनउ

Lucknow will play to settle accounts with Delhi Capitals

लखनउ को पूरन और मार्श से बड़ी पारियों की आसस

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : निकोलस पूरन और मिचेल मार्श के अर्द्धशतकों के बावजूद अपने पहले मैच मे दिल्ली कैपिटल्स से उसके दूसरे घरेलू मैदान विशाखापट्टम में तीन गेदो के बाकी रहते एक विकेट से हार से आगाज करने वाली लखनउ सुपर जायटंस अब अपने घर लखनउ के इकाना अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में रिटर्न मैच में आईपीएल 2025 में मंगलवार को उससे हिसाब चुकता करने उतरेगी। दिल्ली कैपिटल्स के सात में पांच जीत और दो हार के साथ लखनउ सुपर जायंटस की जयपुर में बल्लेबाजी की नई सनसनी 14 बरस के वैभव सूर्यवंशी की 34 रन की तूफानी और यशस्वी जायसवाल के तेज अर्द्धशतक के बावजूद आवेश के खान के मैच के आखिरी ओवर मे बेहतरीन गेदबाजी से दो रन से जीत के साथ आठ मैचों में पांच जीत अेर तीन हार ाश समान रूप से दस दस अंक है।दिल्ली कैपिटल्स अपनी बेहतर नेट रन रेट के कारण दूसरे और लखनउ पांचवें स्थान पर है। दिल्ली कैपिटल्स को गुजरात टाइटंस से उसके घर में पिछले मैच में जोस बटलर के 97 रन की तेज पारी के चलते सात विकेट से हार झेलनी पडी। दिल्ली कैपिटल्स और लखनउ सुपर जायंटस के पास जीत के साथ शीर्ष पर पहुंचने का मौका होगा ऐसे में दोनों टीम के बीच मंगलवार को रोचक संघर्ष की उम्मीद है।

लखनउ सुपर जायंटस की बल्लेबाज पिछले दो मैचों में नाकाम रहने के बावजूद चार अर्द्धशतकों के साथ 368 रन बना रन बनाने में शीर्ष पर चल रहे निकोलस पूरन और सात मैचों में चार अर्द्बशतक जड़ कुल 299 रन के साथ रन बनाने में सातवें स्थान पर वल रहे मिचेल मार्श और तीन अर्द्धशतक जड़ने वाले एडन मरक्रम (कुल 274 रन) , आयुष बड़ोनी(आठ मैच, मेएक अर्द्बशतक सहित 181 रन) अब्दु़ल समद सात मैच 111 रन, ऋषभ पंत एक अर्द्बशतक सहित 106 रन पर निर्भर है। दिल्ली को अपनी जीत का सिलसिला आगे बढ़ाना है तो चवह शीर्ष कर्म मे2 पूरन और मार्श से से दिल्ली के खिलाफ बड़ी पारियो की आस करेग। लखनउ के बल्लेबाजों को दिल्ली के लेग स्पिनर कुलदीप यादव ( सात मैच, 12 विकेट), तेज गेदबाज मिचेल स्टार्क (सात मैचों में 10 विकेट), लेग स्पिनर विपराज निगम (सात मैचों, 7 विकेट) से चौकस रहना होगा। दिल्ली कैपिटल्स की गेदबाजी में चिंता तेज गेंदबाज मोहित शर्मा का सात मैचो मो मात्र दो विकेट चटकाना है।

दिल्ली कैपिटल्स के लिए छह मैचों में केएल राहु़ल ने दो अर्द्धशतक सहित कुल 266 रन ,ट्रस्टन स्टब्ज सात मैच 183 रन, अभिषेक पोरेल सात मैचो 174 रन, अक्षर पटेल सात मैच 140 रन, आशुतोष शर्मा छहह मच एक अर्द्बतशक 130 रन तथा करुण नायर तीन मैच एक अर्द्बशतक 120 रन बनाए। दिल्ली की बल्लेबाजी केएल राहु़ल और स्टब्ज पर जरूरत से ज्यादा निभर्र है। दिल्ली उम्मीद करेगी कि फाफ डू प्लेसी (तीन मैच, एक अर्द्बशतक 81 रन) फिट होकर मंगलवार के मैच के लिए उपलब्ध हों और पारी को और मजबूत आगाज मिले।लखनउ सुपर जायटस के लिए तेज गेदबाज शार्दूल ठाकुर ने सबसे ज्यादा 12 विकेट , लेग स्पिनर दिगवेश राठी ने आठ मैचो मे नौ विकेट तथा तेज गेदबाज आवेश खान ने सात मैचों मे 8 विकेट, लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने आठ विकेट चटकाए हैं। लखनउ खासतौर पर बिश्नोई से बेहतर करने की आस करेगा।

‘इस मैच की गलतियां अगले मैच में नहीं दोहरानी होंगी’
‘मेरा मानना है कि गुजरात टाइटंस के खिलाफ हमने 10 -15 रन कम बनाए। यही हार जीत में निर्णायक बन गया, जब जब हमने तेज गति से रन बनाने की कोशिश की तो विकेट गंवाने के साथ लय खो दी और पारी का जिस अंदाज में समापन करना चाहते थे वैसा नही कर पाए। हमने अच्छी गेंदबाजी की। हमारी कैचिंग और फील्डिंग बेहतर हो सकती थी। हम अपने लक्ष्य से दूर रह गए। अब इस बाबत बहुत सोचने की जरूरत नहीं है।हम यह सीखना होगा कि हम क्या और बेहतर कर सकते थे। हमें यह पक्का करना होगा इस मैच की गलतियां अगले मैच में न दोहराए। -अक्षर पटेल, दिल्ली कैपिटल्स, कप्तान

‘जीत का श्रेय गेदबाजों को’

‘राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पिछले मैच में जीत से खुशी के साथ राहत महसूस कर रहा हूं। इस तरह के मैच आपके चरित्र का निर्माण करते हैं। यह गजब की जीतिी एक टीम के रूप में यह जीत हमे एक अलग ही स्तर पर ले जाएगी। हम आगे के मैचों में बेहतर प्रदर्शन करेंगे। जीत का श्रेय गेदबाजों को जाता है,जिन्होंने धैर्य बनाए रखा।हमारी याशजना अपनी याशजना को अमली जामा पहनाने की थी। राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजो ने शानदारबल्लेबाजी की। हमें लगता है हम सही दिशा में हैं।– ऋषभ पंत, लखनउ सुपर जायंटस,कप्तान