मरक्रम और निकोलस पूरन के अर्द्बशतकों से लखनउ की गुजरात पर रोमांचक जीत

Lucknow's thrilling win over Gujarat due to half-centuries from Markram and Nicholas Pooran

सुदर्शन व शुभमन की शतकीय भागीदारी भी गुजरात के काम न आई

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : बाएं हाथ के साई सुदर्शन और कप्तान शुभमन गिल की सलामी जोड़ी की शतकीय की भागीदारी गुजरात टाइटंस के काम नहीं आई। मैन ऑफ द’ मैच सलामी बल्लेबाज एडन मरक्रम और निकोलस पूरन के अलग अलग अंदाज के अर्द्धशतकों की बदौलत लखनउ सुपर जायंटस ने अपने घरेलू भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में गुजरात टाइटंस को शनिवार रात रोमांचक मैच में तीन गेंद के बाकी रहते छह विकेट से हरा लगातार छह मैच में लगातार तीसरी व कुल चौथी जीत दर्ज की और अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंए गई। पूरन छह मैचो में चौथे अर्द्बशतक की बदौलत मौजूदा संस्करण में 349 रन अभी रन बनाने में शीर्ष पर चल रहे हैं। वहीं पूरन की तरह छह मैचों में चार अर्द्धशतक जड़ चुके साई सुदर्शन (329 रन) रन बनाने में दूसरे स्थान पर है। वहीं हार से आगाज करने वाली गुजरात टाइटंस लगातार चार जीत के बाद दूसरी हार के बावजूद दूसरे स्थान पर है। आयुष बड़ोनी ने पारी के अंतिम और बाएं हाथ के स्पिनर के दूसरे ओवर साई किशोर की दूसरी गेंद पर चौका और अगले पर छक्का जड़ा 20 गेंदों एक छक्के और दो चौकों की मदद से 28 रन बना लखनउ सुपर जायंटस को लगातार तीसरी जीत दिलाई।

बाएं हाथ के साई सुदर्शन( 56 रन 37, एक छक्का, सात चौके) और कप्तान शुभमन गिल (60 रन, 38 गेंद, एक छकका, सात चौके) की सलामी जोड़ी की 12 ओवर में दस रन के प्रति ओवर की औसत 120 रन की सलामी भागीदारी के बाद गुजरात टाइटंस राह भटक गई और पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाए जाने पर निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट पर 180 रन ही बना पाई। तेज गेंदबाज शार्दूल ठाकुर (2/34),लेग स्पिनर रवि बिश्नोई (2/36), तेज गेंदबाज आवेश खान (1/32) व लेग स्पिनर दिगवेश राठी (1/30) लखनउ सुपर जायंटस के कामयाब गेंदबाज रहे।

एडन मरक्रम (58 रन, 31 गेंद, एक छक्का, नौ चौके) की अपने कप्तान ऋषभ पंत (21 रन, 18 गेंद, चार चौके) की पहली विकेट की 65 तथा निकोलस पूरन (61 रन, 34 गेंद, सात छक्के, एक चौका) के साथ दूसरे विकेट की 58 रन की भागीदारी तथा आयुष बड़ोनी की अविजित तेज 28 रन की तेज पारी की बदौलत लखनउ सुपर जायंटस ने 19.3ओवर में चार विकेट पर 186 रन बनाकर मैच जीत लिया। ऋषभ पंत ने गुजरात टाइटंस के लंबे कद के गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की शॉर्ट गेंद को सातवें ओवर में उड़ाने की कोशिश में डीप थर्डमैन पर वाशिंगटन सुंदर को कैच करा लखनउ सुपर जायंटस को पहला झटका दिया। एडन मरक्रम पारी के 12 वें ओवर में प्रसिद्ध कृष्णा की धीमी गेंद को उड़ाने की कोशिश की लेकिन लॉन्ग ऑफ पर कप्तान शुभमन गिल को कैच थमा दिया और लखनउ ने दूसरा विकेट 123 रन पर खो दिया। निकोलस पूरन पारी के 16वें ओवर में लेग स्पिनर राशिद खान की गेंद को उड़ाने की कोशिश में लॉन्ग ऑफ पर शाहरुख को कैच थमा बैठे और लखनउ ने तीसरा विकेट 155 रन पर खो दिया। डेविड मिलर ( 7 रन, 11 गेंद ) पारी के अंतिम पूर्व ओवर में ऑफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर की गेंद को कट की कोशिश में बोल्ड और तब जीत के लिए लखनउ को छह रन की जरूरत थी। बड़ोनी ने पारी के आिखरी अैर बाएं हाथ के स्पिनर साई किशोर की दूसरी गेंद पर चौका और छक्का जड़ लखनउ को रोमांचक जीत दिला कर मैदान से बाहर आए।

इससे पहले आवेश खान ने पारी के 13 वें ओवर में शुभमन गिल को बड़े शॉट के लिए ललचाया और उन्होंने अच्छा शॉट भी लगाया लेकिन मरक्रम ने हवा में छलांग लगा लॉन्ग ऑन पर बेहतरीन कैच लपक उनकी और सुदर्शन की 120 रन की भागीदारीकारे तोड़ा और स्कोर में दो रन ही और जुड़े थे कि पारी के अगले और लेग स्पिनर रवि बिश्नोई की गेंद को पिच होने के बाद तेजी से कोण बनाती स्पिन होती गेंद को उड़ाने की कोशिश में सुदर्शन ने कवर में निकोलस पूरन को कैच थमा दिया और इसी ओवर की अंतिम गेंद पर बिश्नोई की कोण बनाती गेंद को कट करने की कोशिश में वाशिंगटन सुंदर (2 रन 3 गेंद) बोल्ड हो गए और गुजरात टाइटंस ने तीसरा विकेट 127 रन पर खो दिया। जोस बटलर(16 रन, 14 गेंद, दो चौके) लेग स्पिनर दिगवेश राठी की कैरम बॉल को उड़ाने गए और शॉर्ट लेग पर शार्दूल ठाकुर को कच थमा बैठे और गुजरात टाइटंस चौथा विकेट 17 वें ओवर में 145 रन पर गंवा राह भटक गई। तेज गेंदबाज शार्दूल ठाकुर ने अपने चौथे व पारी के20 वें व आखिर ओवर में लगातार दो गेंदों पर पहले शेरफन रदरफर्ड (22 रन,19 गेंद, तीन चौके) को एलबीडब्ल्यू व अगली गेंद पर राहुल तेवतिया (0) को एडन मरक्रम के हाथों लॉन्ग ऑन पर कैच करा उसे 200 रन के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।

‘पूरन वाकई कमाल की बल्लेबाजी कर रहे हैं’
‘बेशक अपनी टीम की जीत से खुश हूं। जैसा कि पहले भी मैंने कहा कि हम समान प्रोसेस को मानकर अपनी क्षमता पर भरोसा कर रहे है। हम एक समय केवल एक मैच की बाबत सोच रहे हैं। इस पर हमारी सोच यॉर्कर अर धीमी गेंदबाजी करने की थी।गुजरात टाइटंस ने जैसा तेज आगाज किया उससे हम जरूर खुश नहीं थे लेकिन हमने वाकई गजब की वापसी की। जहां तक मेरी बल्लेबाजी की बात है हर मच में बेहतर महसूस कर रहा हूं। शनिवार को मिचेल मार्श नहीं खेले तो मुझे पारी का आगाज करने का मौका मिला। मेरा मानना है कि मैं पिच पर जितना वक्त गुजारुंगा उतना मुझे आगे टूर्नामेंट में आगे बढ़ने में मदद मिलेगी। क्रिकेट आखिर टीम गेम है। आप सर्वश्रेठ् खेल बराबर जीत के साथ आगे बढ़ सकते हैं। जहां से बल्ले से धमाल कर रहे निकोलस पूरन की बात करुं तो मैं कहूंगा कि हम खुशकिस्मत हैं वह हमारी टीम में हैं। आप पूरन जैसे खिलाड़ी को अपनी टीम में चाहते हैं न कि यह चाहते हैं कि वह आपके खिलाफ बल्लेबाजी करे। पूरन वाकई कमाल की बल्लेबाजी कर रहे हैं । – ऋषभ पंत, लखनउ सुपर जायंटस, कप्तान