लव कुश रामलीला लालकिला के मंच पर प्रभु श्री राम के राज्य अभिषेक के साथ लीला संपन्न हुई

Luv Kush Ramlila ended with the coronation of Lord Shri Ram on the stage of Red Fort

मोहित त्यागी

दिल्ली : दिल्ली के ऐतिहासिक लालकिले के मैदान में विश्व प्रसिद्ध लवकुश रामलीला धूमधाम से संपन्न हुई। लवकुश रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने बताया कि आज लीला के अंतिम दिन मुख्य अतिथि के रूप में गजेंद्र सिंह शेखावत केन्द्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री भारत सरकार, ब्रह्म ऋषि श्री कुमार स्वामी जी, प्रसिद्ध फिल्म स्टार अरबाज खान, अरशद वारसी, सिने तारिका मेहर विज आदि ने प्रभु की अद्भुत लीला का अवलोकन किया, उन्होंने प्रभु श्री राम का राजतिलक किया, प्रभु श्री राम की वंदना की और आशीर्वाद लिया।

अर्जुन कुमार ने आगे बताया कि आज हनुमान भरत संवाद , श्री राम जी का सीता लक्ष्मण , हनुमान के साथ अयोध्या के लिए प्रस्थान और राजतिलक, प्रभु श्री राम की आरती पूजा अर्चना के साथ लीला संपन्न हुई। इस अवसर पर माता सीता, लक्ष्मण, हनुमान एवं गुरु वशिष्ट जी भी सम्मिलित रहे। इसके बाद पश्चात् ब्रह्म ऋषि श्री कुमार स्वामी जी के प्रवचन और सत्संग कार्यक्रम में हजारों राम भक्तों की भीड़ उमड़ी।

आज लीला के उपरांत कमेटी की और से अध्यक्ष अर्जुन कुमार और महामंत्री सुभाष गोयल, लीला मंत्री प्रवीण सिंगल, सौरव गुप्ता, अंकुर गोयल कोषाध्यक्ष ने लीला के सभी कलाकारों, लीला की व्यवस्था में लगे वालंटियर, सुरक्षाकर्मियों सहित यहां पिछले दस दिनों से लगे मीडियाकर्मियों, सीसीटीवी टीम के साथियों और लीला स्थल पर आवश्यक सुविधाओ की व्यवस्था में लगी टीम, पुरातत्व विभाग, दिल्ली सरकार, दिल्ली फायर सर्विस, दिल्ली पुलिस, ट्रैफिक पुलिस, दिल्ली नगर निगम, सेंट जॉन एम्बुलेंस, बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड, दिल्ली जल बोर्ड आदि विभागों के सभी साथियों का आभार प्रकट करने के बाद उन्हें लीला कमेटी की और से प्रशस्ति पत्र और उपहार प्रदान किये।