
दीपक कुमार त्यागी
दिल्ली : ऐतिहासिक लाल किला मैदान में आयोजित विश्व प्रसिद्ध लव कुश राम लीला के अध्यक्ष अर्जुन कुमार के अनुसार लीला के छठे दिन आज मैदान में राम भक्तों का हुजूम देखते ही बन रहा था, मैदान के चारों और रामभक्तों का भारी सैलाब हर तरफ से उमड़ता दिखाई दिया। आज लीला मंचन में अनेक एक्शन स्टंट दृश्य मंचित होने की वजह से युवा दर्शकों की तादाद सबसे ज्यादा रही। आज प्रभु श्री राम की लीला का अवलोकन करने केंद्र सरकार में उपभोक्ता कार्य खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण राज्य मंत्री निमुबेन जयंतीभाई बांभनिया पहुंची।
आज मुंबई फिल्म इंडस्टी, टीवी जगत के साथ साथ एनएसडी के मंझे हुए कलाकारों द्वारा भगवान राम के विभिन्न रूपों की लीला का मनमोहक मंचन हुआ। लीला की शुरुआत सुतीक्ष्ण प्रसंग, अगस्त्य मुनि से भेंट, पंचवटी प्रसंग, सूर्पणखा का नाक कान भेदन, सीता का अग्नि में प्रवेश, खर-दूषण वध, सीता हरण, रावण-जटायू युद्ध, जटायू मोक्ष तक की लीला का मंचन किया गया। विशेष साउंड इफेक्ट्स और डिजिटल एवं एआई तकनीक से जटायु मोक्ष आदि लीला के आकर्षक दृश्यों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। सोने का मृग देख सीता जी द्वारा हिरन को पाने की जिद, भगवान राम द्वारा मृग का पीछा करने के दृश्य आर्टिफिशियल एआई तकनीक से पेश हुए।
लीला के महासचिव सुभाष गोयल और चेयरमैन पवन गुप्ता सत्यभूषण जैन, प्रवीण सिंघल, संजय वर्मा, संदीप भूटानी , गौरव सूरी, देवेंद्र चौधरी, मानसी अरोड़ा, निशांत गुप्ता, वीरू सिंधी सहित लीला पदाधिकारियों ने केंद्रीय राज्यमंत्री सहित लीला देखने आए अन्य विशेष मेहमानों का स्वागत करते हुए श्री राम का चित्र, राम नामी पटका आदि भेंट किए।