मध्य प्रदेश हॉकी एकेडमी, भोपाल ने जीता लड़कों का नेहरू जूनियर हॉकी खिताब

Madhya Pradesh Hockey Academy, Bhopal wins Nehru Junior Hockey title for boys

एमपीएचए ने फाइनल में नवल टाटा एकेडमी को 3-1 से हराया

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : गोलरक्षक आतिफ खान की मुस्तैदी और पेनल्टी कॉर्नर पर विवेक पाल, आरपी सिंह और करण गौतम के एक गोल की बदौलत मध्य प्रदेश हॉकी एकेडमी (एमपीएचए) ने नवल टाटा एकेडमी को कंवर कंस्ट्रक्शन 52 वें लड़कों (अंडर 17 )के नेहरू जूनियर हॉकी टूर्नामेंट के फाइनल में शुक्रवार को यहां शिवाजी स्टेडियम में 3-1 से हराकर खिताब जीत लिया। पराजित नवल टाटा एकेडमी के लिए एकमात्र गोल सेबियन किरो ने दागा। एमपीएच के गोलरक्षक आतिफ खान ने यदि मुस्तैदी न दिखाई होती तो मुमकिन है फाइनल का नतीजा कुछ और होता।

सांसद जगदम्बिका पाल ने विजेताओं को पुरस्कार बांटे। फेयरप्ले ट्रॉफी ब्वॉयज स्पोटर्स कंपनी(एमईजी) , बेंगलुरू को मिली। ब्वॉयज स्पोटर्स कंपनी(एमईजी) , बेंगलुरू सेमीफाइनल में नवल टाटा एकेडमी से हार गई।

एमपीएचए और नवल टाटा एकेडमी के बीच फाइनल का तेज आगाज हुआ ।विवेक पाल ने पहला क्वॉर्टर खत्म होने से एक मिनट पहले पेनल्टी कॉर्नर पर ड्रैग फ्लिक से बढ़िया गोल कर कर मध्य प्रदेश हॉकी एकेडमी को 1-0 से आगे कर दिया। मध्य प्रदेश हॉकी एकेडमी , भोपाल के लिए विवेक पाल, करण गौतम और सुभान अहमद ने हमलों का तांता बांध नवल टाटा एकेडमी पर दबाव बनाया। विंगर आरपी सिंह ने गोल कर एमपीएचए को 2-0 से आगे कर दिया। तीसरा क्वॉर्टर खत्म होने से दो मिनट पहले नवल टाटा एकेडमी के सबियन किरो ने गोल कर स्कोर 1-2 कर दिया। अगले ही मिनट करण गौतम ने गौतम कर एमपीएचए, भोपाल को 3-1 से आगे कर उसकी जीत निश्चित कर दी। नवल टाटा एकेडमी ने आखिरी क्वॉर्टर में बराबरी पाने के लिए पूारी ताकत झोंक दी लेकिन एमपीएचए, भोपाल के गोलरक्षक आतिफ खान ने मुस्तैदी से अपने किले की हिफाजत कर अपनी टीम की जीत और खिताब पक्का कर दिया एमपीएचए , भोपाल के आशिर खान को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया।

जवाहर लाल नेहरू हॉकी सोसायटी के महासचिव कुक्कू वालिया ने मेहमानों को सम्मानित किया।