बांग्लादेश को चावल भेजने का महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी महाराज ने किया विरोध

Mahamandleshwar Yeti Narsinghanand Giri Maharaj opposed sending rice to Bangladesh

मोहित त्यागी

महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी महाराज का आरोप सरकार ने सिद्ध कर दिया कि हम एक स्वाभिमान विहीन व्यापारी कौम हैं

शिवशक्ति धाम डासना के पीठाधीश्वर व श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी महाराज ने बांग्लादेश को चावल भेजने के भारत सरकार के निर्णय का तीव्र विरोध करते हुए एक वीडियो जारी किया है। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए इस वीडियो में कहा कि भारत सरकार के इस निर्णय से एक बार फिर यह सिद्ध हो गया है कि हम सनातन के मानने वाले एक स्वाभिमान विहीन व्यापारी कौम हैं। अगर हमारे लिए व्यापार का कोई अवसर आता है तो हमारे लिए अपने मंदिरों, अपने मठों, अपनी बहन बेटियों का सम्मान और अपने धर्म बंधुओं के प्राणों की कोई अहमियत नहीं है। दुनिया के किसी भी स्वाभिमानी देश या कौम के लिए यह संभव नहीं हो सकता कि अपने लोगों के इस तरह के घृणित नरसंहार के बाद भी किसी तरह के रिश्ते नरसंहार करने वालों के साथ रखे जाए पर यह सब हम सनातन धर्म को मानने वाले हिंदुओ पर लागू नहीं होते, पर एक बात सभी हिंदुओं को समझ लेनी चाहिए कि जब हम अपने धर्म बंधुओं की लाशों और उनकी बहन बेटियों की दुर्गति पर व्यापार कर रहे हैं, तो एक दिन यह कार्य हमारे साथ भी जरूर होगा क्योंकि मां और महादेव ऐसी नीचता के लिए हमें कभी क्षमा नहीं करेंगे।