
रविवार दिल्ली नेटवर्क
देहरादून : आईएमएस यूनिसन विश्वविद्यालय में ‘लहर-2025’ वार्षिक टेक्नो-मैनेजमेंट एवं सांस्कृतिक महोत्सव आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज शामिल हुए। उन्होंने विद्यार्थियों की ऊर्जा, रचनात्मकता और प्रतिभा को देखकर प्रसन्नता जताई।
उन्होंने कहा कि इस मंच ने युवाओं को न केवल अपनी तकनीकी और प्रबंधकीय क्षमताओं का प्रदर्शन करने का अवसर दिया, बल्कि कला, संस्कृति और नवाचार में भी अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच प्रदान किया।
श्री महाराज ने कहा कि युवा शक्ति में असीम संभावनाएं हैं, और यह कार्यक्रम इस बात का प्रमाण है कि हमारा भविष्य उज्ज्वल हाथों में है।