महाराणा प्रताप का व्यक्तित्व बहुत विराट और विश्व वंदनीय है : दिया कुमारी

Maharana Pratap's personality is very great and is revered by the world: Diya Kumari

रविवार दिल्ली नेटवर्क

उदयपुर : उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा है कि महाराणा प्रताप का व्यक्तित्व बहुत विराट और विश्व वंदनीय है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से बजट घोषणा में प्रताप टूरिस्ट सर्किट के लिए 100 करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया है। टूरिस्ट सर्किट में जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों, स्थानीय लोगों के सुझावों का समावेश करते हुए कार्ययोजना तैयार की जाएगी। इसमें धरोहर को मूल स्वरूप में संरक्षित रखते हुए पर्यटकों के लिए सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा।

उप मुख्यमंत्री उदयपुर में महाराणा प्रताप टूरिस्ट सर्किट को लेकर हितधारकों के सुझाव प्राप्त करने के लिए आयोजित बैठक को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि टूरिस्ट सर्किट में यथासंभव महाराणा प्रताप से जुड़े सभी प्रमुख स्थलों को शामिल किया जाएगा। इसमें प्रयास रहेगा कि उन स्थलों पर अवस्थित ऐतिहासिक धरोहरों को यथावत रखते हुए उन्हें संरक्षित कर साफ-सफाई, सुरक्षा, लाइटिंग, ऑडियो गाईड, साउण्ड, पर्यटकों के लिए सुविधाएं, पेयजल, बैठक की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने धरोहर से छेड़छाड़ न करने और उसे मूल स्वरूप में ही संरक्षित करने के साथ-साथ धरोहर के प्रचार-प्रसार, सोशल मीडिया पर प्रमोशन तथा उसकी मार्केटिंग पर ध्यान देने पर जोर दिया ताकि अधिकाधिक पर्यटक इनकी ओर आकर्षित हां।