सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : महिमा चौधरी के दो, अक्षता ढेकले, मरियाना कुजूर, ज्योति , मोनिका दीपि टोपो और मरियाना कुजूर के एक-एक गोल से भारत ने जापान को ओमान में शनिवार रात महिला एशिन हॉकी 5 के इलीट पूल मैच में 7-1 से हराकर लगातार दूसरी हासिल की। पराजित जापान की की ओर से एकमात्र गोल रिजा नाकासेची ने दागा। भारत ने पहले मैच में मलयेशिया को 7-2 से शिकस्त दी।
महिमा चौधरी, अक्षता ढेकले, ज्योति और मरियाना कुजूर की अगुआई में आक्रामक अंदाज में आगाज करना भारतीय महिला हॉकी टीम के काम आया। महिमा चौधरी ने सातवें और अक्षता ढेकले ने अगले ही मिनट बढिय़ा मैदानी गोल कर भारत को 2-0 से आगे कर दिया। जापान की रिजा नागासेची ने अगले ही मिनट गोल कर स्कोर मैच में वापसी की उम्मीद जगाई। मरियाना कुजूर ने 12 वें मिनट में गोल कर भारत को हाफ टाइम तक 3-1 से आगे कर दिया था।भारत ने दूसरे हाफ में आक्र ामक रुख अपनाया ।
ज्योति ने दूसरे हाफ के आठवें और मोनिका दीपि टोपो ने तीन बाद गोल कर भारत की बढ़त 5-1 कर दी। अजमीना कुजूर ने अंतिम मिनट में महिमा चौधरी ने खेल खत्म होने से ठीक पहले गोल कर भारत की महिला हॉकी टीम को 7-1 से मैच जिता दिया। भारत अपने अंतिम लीग मैच में थाईलैंड से भिड़ेगा।