भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांकों में दर्ज हुई आठ प्रतिशत से अधिक की गिरावट

Major indices of the Indian stock market recorded a decline of more than eight percent

रविवार दिल्ली नेटवर्क

नई दिल्ली : भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांकों में आज भारी बिकवाली के कारण आठ प्रतिशत से अधिक की गिरावट दर्ज हुई।

बम्बई शेयर बाजार का सूचकांक दोपहर के कारोबार में 6234 अंक यानी 8.15 प्रतिशत लुढक कर 70234 पर आ गया। नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज के निफ्टी में भी 1982 अंक यानी 8.52 प्रतिशत की गिरावट आई और यह 21281 पर आ गया।

अंतिम समाचार मिलने तक एशियाई बाजारों में जापान के निक्केई, सिंगापुर के स्‍ट्रेट्स टाइम्‍स और दक्षिण कोरिया के कोस्‍पी में गिरावट का रुख रहा। दूसरी तरफ हांगकांग का हैंगसेंग और चीन के शंघाई कम्पोजिट में उछाल दर्ज किया गया।