
भारत को हराना खासा मुश्किल होगा,चैंपियन द.कोरिया पर निगाह रखनी होगी
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : अनुभवी फुलबैक मरहान जलील की अगुआई में पिछली उपविजेता मलयेशिया 29 अगस्त से शुरू हो रहे 12 वें पुरुष हॉकी एशिया कप में शिरकत करने के लिए शनिवार को सबसे पहले राजगीर, बिहार पहुंच गई। भारत ने जकार्ता में पिछले एशिया कप में अपनी दूसरे दर्जे की नौजवान टीम उतारी थी और तीसरे स्थान पर रहा थाक्योंकि तब भारत मेजबान होने के नाते एफआईएच पुरुष हॉकी विश्व कप के लिए क्वॉलिफाई कर चुका था। । पिछले संस्करण में मलयेशिया की टीम फाइनल में दक्षिण कोरिया से 1-2से हार कर उपविजेता रही थी। एशिया कप का विजेता सीधे 2026 में होने वाले एफआईएच पुरुष हॉकी विश्व कप के लिए क्वॉलिफाई करेगा और इसलिए इसमें शिरकत करने वाली सभी आठ टीमें जरा भी कसर नहीं छोड़ना चाहेंगी।
मलयेशिया के चीफ कोच सरजीत सिंह कुंदन ने इस बार एशिया कप के लिए ज्यादातर नौजवान खिलाड़ियों पर ही भरोसा किया है। मलयेशिया की टीम एशिया कप के शुरू होने से पहेल भारत (25 अगस्त) और चीन (27 अगस्त) के खिलाफ राजगीर में दो तैयारी मैच खेलेगी। एफआईएच रैंकिंग में आठवें स्थान पर मौजूदा मेजबान भारत के बाद मलयेशिया उससे चार पायदान नीचे 12 वें औार एशिया में दूसरे नंबर पर है। मलयेशिया एशिया कप में मौजूदा चैंपियन दक्षिण कोरिया के साथ पूल बी में है और इस पूल की दो अन्य टीमें हैं पाकिस्तान के खेलने न आने पर जगह पाने वाली बांग्लादेश और चीनी ताइपे। मेजबान भारत, जापान, चीन और ओमान के आखिरी वक्त पर हटने से इसमें खेलने का मौका पाने वाली कजाकिस्तान।
मलयेशिया के कप्तान मरहान जलील ने टूर्नामेंट के शुरू होने से एक हफ्ता पहले सबसे पहले राजगीर पहुंचने पर कहा, ‘हम हॉकी एशिया कप के लिए राजगीर पहुंच कर रोमांचित हैं। मेजबान भारत को हराना खासा मुश्किल होगा क्योंकि वह एफआईएच प्रो हॉकी लीग में दुनिया की कई शीर्ष टीमों के खिलाफ खेल चुका है और उसे अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खेलने का खासा अनुभव है। साथ मजबूत मौजूदा चैंपियन दक्षिण कोरिया की टीम पर नजर रखनी होगी। हम इस साल के शुरू में दक्षिण कोरिया के खिलाफ खेल चुके हैं और उसकी टीम खासी तेज तर्रार दिखी। कुल मिला कर हम इस टूर्नामेंट में बढ़िया प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हे। हमारी टीम का पहला लक्ष्य सुपर 4 में पहुंचना है। हमने हॉकी एशिया कप के लिए बढ़िया तैयारी की है और हम जीतने आए हैं।’
हमें रक्षण की भूलों से बच कर सधा खेल दिखाना होगा : सरजीत
मलयेशिया हॉकी टीम के हेड कोच सरजीत सिंह कुंदन ने कहा,हमारी टीम एक हफ्ते पहले ही एशिया कप के लिए राजगीर पहुंच गई हैं। मैं अपने खिलाड़ियों के खेल में सुधार की उम्मीद करता हूं। हमें सुपर 4 में पहुंचने की उम्मीद है। हमें सुपर 4 में दक्षिण कोरिया, भारत ,जापान अथवा चीन से भिड़ने की उम्मीद है। हमें रक्षण की भूल से बचना कर सधा हुआ खेल दिखाना होगा। मैं आशा करता हूं कि खिलाड़ियों को चोट न लगे। हम एशिया कप में बस बढ़िया प्रदर्शन करना चाहते है और हमें उम्मीद है कि हम इसमें पदक जीतेंगे। हमें खिलाड़ी 80 फीसदी फिट हैं। फौजियों की शैली में ट्रेनिंग करने करने वाली चीन, दक्षिण कोरिया और जापान की टीमें हमसे से ज्यादा फिट हैं। हम अपनी टीम के राजगीर में हुए गर्मजोशी के स्वागत के लिए आभारी है। हम जल्दी राजगीर पहुंचने और एशिया कप के लिए कई अभ्यस्त मैच खेलने को मिलने से खुश हैं। हम नौजवान टीम को 2028 के ओलंपिक के लिए तैयार कर रहे हैं और हमारे लिए अगले साल होने वाले एशियाई खेल सबसे अहम है। मुझे उम्मीद है हमारी टीम राजगीर में बढ़िया खेलेगी। हम नेशंस कप से पहले हम ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण कोरिया जाएंगे और इसके बाद हम अजलान शाह कप है और इसमें सभी अच्छी टीमें शिरकत करेंगी। ’
मलयेशिया एशिया कप के उदघाटन मैच में 29 अगस्त को पूल बी में बांग्लादेश के खिलाफ मैच से अपने अभियान का आगाज करेगी। पूल ए और पूल बी की शीर्ष दो दो टीमें सुपर 4 में पहुंचेगी। सरजीत के पिछले बरस मार्च में चीफ कोच की जिम्मेदारी संभालने के बाद मलयेशिया के कमजोर प्रदर्शन के कारण आलोचकों के निशाने पर रहे हैं। मलयेशिया की टीम सुलतान अजलान शाह कप में चौथे, पोलैंड में नेशंस कप में सातवें , चीन में एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में छठे और जून में नेशंस कप में मलयेशिया में बुकीत जलील में छठे स्थान पर रही।
पुरुष हॉकी एशिया कप के लिए मलयेशिया की टीम :
गोलरक्षक : हफीजुद्दीन ओथमन, रफीजुल सैनी।रक्षा पंक्ति : फैज हेलमी जाली, मरहान जलील(कप्तान), सैयद शफीक सैयद चोलन, अमीरूल हमीजन अजहर, फारिज हरीजन, आरिफ सैपी इशाक। मध्य पंक्ति : एंडीवलफियान जैफरीनस, फित्री सारी, निक आइमैन निक रोजमी, शफीक हसन, अलफर्शियो लांस लियू, शैलो सिल्वारियूज। अग्रिम पंक्ति : अशरान हमसानी, अजारी आइजद कमाल, नूरशफीक सुमंत्री, मुजाजिर अब्दू रउफ,अखिमुल्लाह अनुर इसुक, नजीम हसन।