चोलन व फित्री सारी के एक गोल से मलयेशिया ने चीन से सुपर 4 का रफ मैच 2-0 से जीता

Malaysia won the Super 4 rough match against China 2-0 with a goal each from Cholan and Fitri Sari

सत्येन्द्र पाल सिंह

राजगीर (बिहार) : ड्रैग फ्लिकर सैयद चोलन और फित्री सारी के तीसरे क्वॉर्टर के आखिरी और चौथे क्वॉर्टर के शुरू में दागे एक एक गोल की बदौलत दुनिया की 12 वें नंबर की टीम मलयेशिया ने 22वें नंबर की टीम चीन पर बुधवार शाम को 12 वें पुरुष हॉकी एशिया कप के पहले सुपर 4 मैच 2-0 से जीत दर्ज की। भारत की तरहअपने पूल के तीनों मैच जीतने वाली मलयेशिया ने सुपर 4 का मैच भी जीत लगातार चौथी जीत दर्ज कीदोनों टीमों को चार चार पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन मलयेशिया ही तीसरे क्वॉर्टर के अंतिम मिनट में तीसरे पेनल्टी कॉर्नर पर एक गोल कर पाई। चीन के कप्तान चोंगकोंग चेन को तीसरे क्वॉर्टर के दूसरे मिनट में शिहाओ दू को अंतिम मिनट में पीला कार्ड दिखा मैदान के बाहर भेजा गया। चीन को मैच में दो पीले और दो हरे कार्ड मिले जबकि मलयेशिया को एक पीला और दो हरे कार्ड मिलृ

चीन और मलयेशिया के बीच में काफी रफ हॉकी खेली गई और शुरू के दो क्वॉर्टर में कोई गोल नहीं हुआ। तीसरे क्वॉर्टर में दूसरे मिनट मैदान पर झड़प खेल के लिए चीन के कप्तान चोंगकोंग चेन और मलयेशिया के कप्तान मरहान जलील को पीला कार्ड दिखाकर पांच मिनट से बाहर भेजा गया। दरअसल मलयेशिया के फित्री सारी ने तीसरे क्वॉर्टर के दूसरे मिनट में हॉकी चलाई इस पर चीन के शिहाओ दू ने पीछे से आकर हॉकी चलाई और इस पर चीन के कप्तान चोंगकोंग चेल और मलयेशिया के कप्तान मरहान जलील सहित दोनें कप्तानों में झड़प हो गई इस पर अंपायर गंग चीन ने दोनों कप्तानो को पीला कार्ड दिखाया। मलयेशिया ने दबाव में भी संयम बरकरार रखा और तीसरे क्वॉर्टर के तीसने पेनल्टी कॉर्नर पर ड्रैग फ्लिकर सैयद चोलन ने तेज फ्लिक से गोल कर अपनी टीम का खाता खोला। तेज स्ट्राइकर फित्री सारी ने दो मिनट बाद दाएं से तेज फर्राटा लगाया और खुद ही गोल कर चीन के गोलरक्षक काइयू वांग को छका गोल कर मलयेशिया की बढ़त 2-0 कर दी। मलयेशिया के दो मिनट के भीतर दो गोल की बढ़त लेने से चीन का खेल ही उखड़ गया। चीन ने आक्रामक अंदाज में आगाज कर शुरू के दो क्वॉर्टर में दो दो सहित कुल चार पेनल्टी कॉर्नर हासिल किए।मैच के 15 वें मिनट में रफ खेल पर मलयेशिया के नूरशफीक सुमंत्री और चीन के झू अओ को ग्रीन कार्ड मिला

मलयेशिया के कोच कुंदन सरजीत ने चीन पर जीत के बाद कहा, ‘ भारत एशिया कप हॉकी खिताब जीतने का प्रबल दावेदार है और हमे उससे बृहस्पतिवार को भिड़ना है लेकिन हम अब आराम के बाद इस मैच की बाबत सोचेंगे।

वहीं रयसुके शिनोहा के दो गोल से जापान ने चीनी ताइपे को स्थान निर्धारण मैच में 2-0 से हराया