
दीपक कुमार त्यागी
- अधिकारियों को दिये युद्धस्तर पर कार्य कर, शीघ्र से शीघ्र विद्युत आपूर्ति बहाल करने के निर्देश।
- ऑधी एवं तेज बारिश से कई स्थानों पर, बिजली के खंभे और लाईनें हुई क्षतिग्रस्त ।
- उपभोक्ताओं से अपील धैर्य बनाये रखें एवं विद्युत आपूर्ति सामान्य करने में विभाग को अपना सहयोग प्रदान करें।
- विद्युत आपूर्ति में व्यवधान से संबंधित, शिकायत निकटतम बिजली कार्यालय के साथ-साथ विद्युत हेल्प लाइन 1912 पर दर्ज करायें।
ईशा दुहन ने, देर रात क्षतिग्रस्त हुए खम्बे 33/11 केवी लाईनों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को युद्धस्तर पर कार्य कर शीघ्र से शीघ्र, विद्युत आपूर्ति बहाल करने के आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। प्रबन्ध निदेशक ने कहा कि अधिक से अधिक संख्या में मरम्मत गैंग की व्यवस्था कर, विद्युत आपूर्ति बहाल की जाए। प्रबन्ध निदेशक ने कहा डिस्कॉम सभी सम्मानित उपभोक्ताओं को निर्बाध और गुणवत्तापूर्ण आपूर्ति करने के लिए प्रतिबद्ध है।
गंगा नगर निकट तलवार पैट्रोल पम्प मेरठ एवं पुलिस लाइन, निकट सर्किट हाउस मेरठ एवं अन्य स्थानों पर बिजली बहाली कार्यों का निरीक्षण करने के बाद, प्रबन्ध निदेशक ने बताया कि बुधवार शाम अचानक भारी बारिश और ऑधी के कारण मेरठ के यूनिवर्सिटी रोड, शताब्दी नगर, गंगानगर, पुलिस लाइन मेरठ आदि स्थानों सहित डिस्कॉम के कई क्षेत्रों में कई बिजली के खंभे और लाईने क्षतिग्रस्त हो गई जिससे कई इलकों में बिजली आपूर्ति बाधित हुई। प्रबन्ध निदेशक ने कहा कि अधिक कर्मियों को काम पर लगाकर, बिजली आपूर्ति बहाल करने का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है।
इस संबंध में प्रबन्ध निदेशक द्वारा समस्त फील्ड अधिकारियों को सतर्कता बरतने तथा बारिश और तेज हवा से तारों पर पेड गिरने से क्षतिग्रस्त हुई विद्युत लाईनों और खंभों को शीघ्रं मरम्मत करने के निर्देश दिये हैं। प्रबन्ध निदेशक ने कहा है कि विद्युत आपूर्ति सामान्य करने मे, कुछ समय लग सकता है इसलिए उपभोक्ताओं से अपील है कि धैर्य बनाए रखें एवं विद्युत आपूर्ति सामान्य करने में विभाग को अपना सहयोग प्रदान करें। विद्युत आपूर्ति में व्यवधान से संबंधित जानकारी निकटतम बिजली कार्यालय के साथ-साथ विद्युत हेल्पलाइन नंबर 1912 पर दर्ज कराएं।