रविवार दिल्ली नेटवर्क
नई दिल्ली : गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लि. (जीसीएमएमएफ), अमूल फेडरेशन के प्रबंध निदेशक डॉ. आर. एस. सोढी को इंडियन डेरी एसोसिएशन का प्रेसिडेंट चुना गया है। वर्ष 1948 में स्थापित की गई इंडियन डेरी एसोसिएशन (आईडीए) भारत में डेरी उद्योग की शीर्ष संस्था है तथा डेरी को-ऑपरेटिव्स, एमएनसीज, कॉर्पोरेट बॉडीज, प्राइवेट इंस्टीट्यूशन्स, सरकारी एवं निजी क्षेत्र की इकाइयां सभी आईडीए की सदस्य हैं।
“आईडीए के प्रेसिडेंट चुने जाने के बाद डॉ. सोढी ने अपने प्रथम वक्तव्य में कहा कि, ‘आईडीए का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए गौरव की बात है।देश के डेयरी उद्योग में आ रही समस्याओं को सरकार के सामने रखने और उनका हल कराने की हर सम्भव कोशिश की जाएगी।
एनडीडीबी के चेयरमैन मीनेश शाह ने डॉ. सोढी को बधाई देते हुए कहा कि डॉ. आर. एस. सोढी के मार्गदर्शन में आईडीए निरंतर प्रगति करते हुए वैश्विक स्तर पर अपनी छवि स्थापित करेगा, ऐसा हम सबका विश्वास है।उन्होंने बताया कि, ‘डॉ. कुरियन जो कि मेरे आदर्श हैं, ने वर्ष 1964 में इस पद का दायित्व संभाला था और आज 58 वर्ष बाद मुझे इस संस्था का प्रतिनिधित्व करने का गौरव प्राप्त हुआ है।’ उन्होंने कहा कि आज इंडियन डेरी एक आत्मनिर्भर संस्था है तथा इसमें वैश्विक डेरी बनने की अनंत संभावनाएं हैं। ध्यान देने वाली बात यह है कि डॉ. सोढी के पास गत 40 वर्षों से अमूल के साथ काम करने का समृद्ध अनुभव है तथा पिछले 12 वर्षों से वे अमूल की अध्यक्षता कर रहे हैं। सबसे बड़ी बात तो यह है कि पिछले वर्ष ही वे इंटरनेशनल डेरी फेडरेशन (आईडीएफ) के बोर्ड के लिए चुने गए थे।