नीति गोपेंद्र भट्ट
नई दिल्ली/जोधपुर : माणक अलंकरण-2023 एवं पांच विशिष्ट पुरस्कारों खोजपूर्ण, रचनात्मक एवं गवेषणात्मक समाचारों तथा विशेष रिपोर्ताज के माध्यम से राजस्थान के लिए उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों, जनसंपर्क कर्मियों, छायाकारों,कार्टूनिस्टों, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों एवं राजस्थानी लेखन महिला साहित्यकारों की प्रविष्टियां जमा कराने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 11 दिसम्बर 2023 तक कर दी गई है।
चयन समिति संयोजक पदम मेहता ने बताया कि प्रविष्टियों की हार्ड कॉपी मय संलग्नक डाक से माणक अलंकरण चयन समिति, मार्फत जलते दीप कार्यालय मानजी हत्था पावटा जोधपुर के पते पर डाक, व्यक्तिगत अथवा ई-मेल से प्रेषित की जा सकती है।
मेहता ने बताया कि माणक अलंकरण से सम्मानित किए जाने वाले पत्रकार एवं पांच विशिष्ट पुरस्कारों के लिए चयनित प्रतिभाओं की घोषणा स्व. माणक मेहता की 49वीं पुण्यतिथि पर 12 दिसम्बर को सांय 5 बजे जोधपुर में आयोजित संगोष्ठी में चयन समिति द्वारा लिए गए निर्णयानुसार की जाएगी।