रविवार दिल्ली नेटवर्क
मनाली : हिमाचल प्रदेश के पर्यटन नगरी मनाली के ऊपरी क्षेत्रों में सोमवार देर शाम एक बार फिर से मौसम के करवट लेते ही बर्फबारी का दौर भी आरंभ हो गया । जिसको देखते हुए जिला प्रशासन के द्वारा भी अलर्ट जारी किया गया ।वहीं घाटी में हो रही बर्फ़बारी के चलते अटल टनल और जिला लाहौल स्पीति की तरफ़ जाने वाले सभी वाहनों को भी आज सोलंग बैरियर तक ही जाने की अनुमति दी गई इसके आगे सिर्फ़ 4×4 वाहनों को ही जाने की दी गई । घाटी में शाम को हो रही बर्फबारी के कारण अटल टनल रोहतांग के धुँधी नामक स्थान पर सड़क पर बर्फ की मोटी परत जमने के कारण सड़क भी काफ़ी फ़िसलन भरी हो गई । जिसके कारण यंहा पर सौ के क़रीब वाहन फँस गए थे । जिन्हें मनाली पुलिस की टीम ने डीएसपी मनाली केडी शर्मा के नेतृत्व में माइनस तापमान में बीआरओ के सहयोग से सुक्षित रेस्क्यू कर लिया है ।
अधिक जानकारी देते हुए DSP मनाली KD शर्मा ने बताया कि घाटी में आज देर शाम को एकाएक मौसम ने फिर से करवट ली थी जिसके बाद यहाँ पर बर्फ़बारी का दौर भी आरंभ हो गया था उन्होंने कहा कि हालाँकि आज पुलिस प्रशासन के द्वारा सभी वाहनों को सोलंग नाला के समीप ही रोक दिया गया था और सिर्फ़ फ़ॉर बाय फ़ॉर वाहनो को ही आगे जाने की अनुमति दी गई । उन्होंने कहा कि देर शाम को एकाएक अटल टनल रोहतांग के पास तेज़ बर्फ़बारी आरंभ हो गई थी ।जिसके कारण सड़क पर भी काफ़ी ज़्यादा बर्फ़ जम गई थी और फिसलन भी काफ़ी ज़्यादा हो गई थी जिसके कारण यहाँ पर कई वाहन स्किड हो गए थे और 100 के क़रीब वाहन फंस गए थे । जिन्हें उनकी टीम ने माइनस तापमान में बीआरओ और स्थानीय युवाओं की मदद से सुरक्षित निकाल लिया है ।