
शाहरुख की हैट्रिक से उ.प्र.को म.प्र.पर जीत से कांसा
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : मंदीप सिह के आखिरी क्वॉर्टर में दागे दो गोल की बदौलत पंजाब ने झारखंड को 15 वीं हॉकी इंडिया सब जूनियर पुरुष राष्ट्रीय हॉकी चैंपियनशिप ए डिविजन के फाइनल में शुक्रवार को चेन्नै में बेहद कड़े संघर्ष में 4-3से हरा कर खिताब जीत लिया।
शाहरुख अली (42 वें, 47 वें व 51 वें मिनट) की हैट्रिक तथा मोहम्मद आतिफ रेनी (40वें मिनट) और प्रहलाद राजभर (55वें मिनट) के एक एक गोल से उत्तर प्रदेश ने मध्य प्रदेश पर 5-3 से जीत के साथ कांसा जीता। पराजित मध्यप्रदेश की ओर से आदिल खान (13 वें मिनट), करुण गौतम (20 वें मिनट) और मीजान उर रहमान (58 वें मिनट) ने एक एक गोल किया।
पंजाब को झारखंड के खिलाफ फाइनल में जीत के लिए खासा पसीना बहाना पड़ा और दोनों टीमों ने आखिरी मिनट तक जमकर एक दूसरे को टक्कर दी। आशीष तानी पूर्ति(21 वें मिनट) और अनीष डुंगडुंग (24 वें मिनट) ने दूसरे क्वॉर्टर के अधबीच गोल कर झारखंड को 2-0 से आगे कर दिया। अक्षित सलारिया(29 वें मिनट) और वरींदर सिंह (30वें मिनट) ने दूसरा क्वॉर्टर खत्म होने से दो मिनट पहले दो गोल कर पंजाब को दो दो गोल की बराबरी दिला दी। सुखू गुरिया ने तीसरा क्वॉर्टर खत्म होने से तीन पहले गोल कर झारखंड को एक बार फिर बढ़त दिला कर 3-2 से आगे कर दिया। मंदीप सिंह ने तीसरा क्वॉर्टर खत्म होने से ठीक पहले गोल कर पंजाब को तीन तीन की बराबरी दिला दी। मंदीप सिंह ने फाइनल खत्म होने से सात मिनट पहले दूसरा गोल कर पंजाब को 4-3 से आगे कर दिया। पंजाब ने अपनी इस बढ़त को आखिर तक बरकरार रखते हुए फाइनल जीत खिताब अपने नाम किया।