मंधाना व हरमनप्रीत मिल कर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में भारत की नैया पार लगाने को बेताब

Mandhana and Harmanpreet are eager to take India to victory in the semi-final against Australia

ऑस्ट्रेलिया पर जीत के लिए भारत को हीली व गार्डनर को रोकना होगा

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : उपकप्तान स्मृति मंधाना पूरे रंग में हैं और चोट के चलते बाहर प्रतीका रावत की जगह शामिल की गई अपनी पुरानी सलामी जोड़ीदार शैफाली वर्मा और कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ मिल कर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बृहस्पतिवार को नवी मुंबई में खेले जाने वाले आईसीसी महिला वन डे क्रिकेट सेमीफाइनल में भारत की नैया पार लगाने को बेताब हैं। स्मृति मंधाना एक शतक और दो अर्द्बशतकों सहित मौजूदा संस्करण में कुल सात मैचों में 365 रन बना कर रन बनाने में शीर्ष पर चल रही हैं। स्मृति के बाद रन बनाने में दूसरे स्थान पर चल रही एक शतक और एक अर्द्बशतक सहित कुल सात मैचों में 308 रन बनाने वाली प्रतीका रावल का घुटने की चोट से बाहर होने से भारत के सामने सात बार की चैंपियन ऑ सट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में बड़ी दिक्कत सही टीम संयोजन की है। प्रतीका की जगह शैफाली वर्मा को सेमीफाइनल के लिए भारत की टीम में जगह मिलना बेशक निराशा की घड़ी में नई आशा साबित हो सकता है। शैफाली एक बरस के बार फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल के रूप में पहला वन डे खेलेंगी लेकिन अच्छी बात यह है कि वह पूरी तरह रंग में हैं। भारत के लिए एक मुश्किल पहेली यह भी होगी वह चोट के चलते बाहर प्रतीका रावल की तीसरे नंबर पर खेल रही हरलीन देयोल से पारी का आगाज कर ऑलराउंडर अमनजोत को एकादश में शामिल करे या फिर अचानक उनकी जगह टीम में शामिल की गई 22 बरस की शैफाली को एकादश में शामिल करे।

भारत को आस्ट्रेलिया को हराना तो उसकी कप्तान हरमनप्रीत कौर को 2017 के वन डे विश्व कप में उसके खिलाफ 115 गेंदों पर 171 रन की सी चमत्कारिक पारी नवी मुंबई में बृहस्पतिवार को सेमीफाइनल में फिर खेलने की जररत होगी। बड़ा सवाल यह होगा किक्या भारत की महिला टीम ऑस्ट्रेलिया के रूप में सेमीफाइनल में खड़ी सबसे बड़ी बाधा को लांघ सकेगा। ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजों को सबसे ज्यादा दिक्कत बाएं हाथ की स्पिनरों के खिलाफ आई है। भारत की हार के बावजूद उसकी बाएं हाथ की नौजवान स्पिनर श्रीचारिणी ने जिस तरह स्पिन का जाल बुन कर चार विकेट चटकाए उससे जरूर वह ऑस्ट्रेलिया की मजबूत बल्लेबाजी को बिखरने करने की आस कर सकती है। श्रीचारिणी के साथ भारत के पास पिछले और आखिरी बाग्लादेश के खिलाफ बारिश के कारण अधूरे खत्म हुए मैच में तीन विकेट चटकाने वाली बाएं हाथ की राधा यादव को एकादश में शामिल उसे चौंका सकता है।

भारत की महिला टीम ऑस्ट्रेलिया से मौजूदा वन डे विश्व कप से पहले तीन वन डे मैचों की सीरीज 1-2 से हारने से पहले और मौजूदा सस्करण के लीग मैच में 330 रन बनाने के बावजूद एक ओवर के बाकी रहते तीन विकेट से हारने के बावजूद जिस तरह उसे टक्कर दी इससे उसके हौसले बेशक बुलंद होंगे।

भारत की खुशकिस्मती है कि उसकी ऑफ स्पिन ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा (7 मेच, 15 विकेट) फिलहाल ऑस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर अनाबेल सदरलैंड(6 मैच 15 विकेट) के साथ विकेट लेने में संयुक्त रूप से शीर्ष पर चल रही है। दीप्ति शर्मा ऑस्ट्रेलिया के लिए पिछले लीग मैच में 142 रन की तूरफ की पारी खेल भारत से मैच छीन लेने वाली कप्तान एलिसा हीली को सस्ते में आउट कर उसे नवी मुंबई में ब़ड़ा स्कोर करने से रोकने का दम रखती हैं। साथ ही भारत यदि अनुभवी तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर को एकादश में बरकरार रखता है तो वह भी हीली को सस्ते में आउट कर उसका पूरा गणित बिगाड़ सकती हैं। बावजूद इसके भारत की गेंदबाजों के लिए भारत के लिए एक बार फिर सबसे बड़ी चुनौती ऑस्ट्रलिया के लिए दो दो शतक जड़ने वाली कप्तान एलिसा हीली(चार मैच, 294) और एशले गार्डनर ( 6 मैच, 265 रन) तथा एक शतक जड़ने चुकी बेन मूनी (6 मैच,187 रन) ही साबित होगी। हीली की 142 रन की बड़ी पारी की बदौलत ही भारत विशाखापट्टनम में 330 रन के विशाल स्कोर का भी बचाव नहीं कर पाया था ।

भारत का गेंदबाजी आक्रमण दीप्ति के साथ , बाएं हाथ की स्पिनर श्रीचारिणी (7 मैच, 11 विकेट) ऑफ स्पिनर स्नेह राणा(7विकेट) की स्पिन त्रिमूर्ति के साथ अनुभवी तेज गेंदबाज क्रांति गौड़ (8 विकेट), रेणुका सिंह ठाकुर(4 मेच, 3 विकेट ), अमनजोत कौर(5मैच,5 विकेट) के सामने सबसे बड़ी चुनौती ऑस्ट्रेलिया के लिए मौजूदा सस्करण में शतक जड़ने वाली हीली, गार्डनर और मूनी को सस्ते में आउट करने की होगी। भारत की गेंदबाजों ने यदि एक इकाई के रूप में बढ़िया गेंदबाजी तो वह सात बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में हरा कर बाहर कर देता तो फिर इस बार नई चैपियन देखने को मिल सकती है।

शैफाली भारत ने 29 वन डे खेले हैं और चार अर्द्धशतकों और 71 के सर्वोच्च स्कोर सहित कुल 644 रन बनाए। शेफाली ने भारत के लिए अपना आखिरी वन न्यूजीलैंड के खिलाफ , 29 अक्टूबर 2024 में अहमदाबाद में खेला था और 12 रन बनाए थे जबकि उनकी सलामी जोड़ीदार स्मृति मंधाना के शतक भारत ने यह मैच छह विकेट से जीता था। शैफाली ने भारत के लिए आखिरी अंतर्राष्ट्रीय इंग्लैड के खिलाफ इसी साल जुलाई में टी 20 मैच के रूप में बर्मिंघम में खेला था और उनकी 75 रन की पारी के बावजूद भारत अंतिम गेंद पर मैच पांच विकट से हार कर भी पांच मैचों की सीरज 3-2 से जीता था।

भारत के लिए एक एक अर्द्धशतक जड़ने वाली विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष(6 मैच,175), कप्तान हरमनप्रीत कौर (7 मैच, 151 रन) जेमिमा राड्रग्स (6 मैच, 141 रन), दीप्ति शर्मा(7 मच, 133 रन), अमनजोत कौर(5 मैच, 119रन) और अपने पहले अर्द्बशतक का इंतजार कर रही हरलीन देयोल (7 मेच,169 रन) को एक इकाई के रूप में बढ़िया बल्लेबाजी की जरूरत होगी। ऑस्ट्रेलिया की लेग स्पिनर एलाना किग (6 मैच, 13 विकेट) बाएं हाथ की स्पिनर साफी मोलीनेक्स (6 मेच, 8विकेट), ऑफ स्पिन ऑलराउंडर एशले गार्डनर (6 मेच, 7 विकेट), तेज गेंदबाज मेघन शट (5 मैच, 5 विकेट) व किम गार्थ (5 मैच, 4 विकेट) पर निर्भर करेगी