भारत की जापान पर 35-1 से जीत में मनिंदर सिंह ने दस तथा रहील के सात गोल दागे

  • भारत की टीम पाक से 4-5 से हार नींद से जागी
  • भारत की मलयेशिया पर जीत में गुरजोत के पांच गोल

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : तेज तर्रार स्ट्राइकर मनिंदर सिंह (पहले, तीसरे पांचवें, छठे, नौवें, 15 वें, 20 वें ,24 वें, 25 वें, 29 वें मिनट) के दस, उपकप्तान आक्रामक मिडफील्डर मोहम्मद रहील (तीसरे, चौथे, 11वें, 12 वें, 17 वें, 26 वें, 26 वें)के सात, पवन राजभर (दूसरे छठे, दसवें, 13वें, 23 वें मिनट) और गुरजोत (12वें, 20वें, 21वें, 27 वें, 30वें मिनट) के पांच-पांच , सुखविंदर (चौथे, आठवें, 16 वें , 22 वें मिनट) के चार, कप्तान मनदीप मोर (18 वें, 23 वें, 29 वें मिनट) के तीन तथा जुगराज सिंह के एक गोल की बदौलत भारत ने गोल की बारिश कर जापान को सलाला(ओमान) में पुरुष एशियन हाकी हॉकी 5 विश्व क्वॉलिफायर मे इलीट पूल मैच में बृहस्पतिवार 35-1 से तथा इससे पहले मलयेशिया को 7-5 से करारी शिकस्त दी। जापान के लिए अकेला गोल मासाताका कोबोरी ने खेल खत्म होने से एक मिनट पहले दागाा। भारत के लिए बुधवार रात पाकिस्तान के हाथों 4-5 से हार मानों नींद जगाने वाली साबित हुई। भारत ने अपने इलीट पूल मैचों की समाप्ति पर पांच मैचों में चार जीत और मात्र एक हार के साथ कुल 12 अंकों के साथ दूसरे इलीट सेमीफाइनल में स्थान बना लिया। भारत के लिए मलयेशिया के खिलाफ गुरजोत ने पांच व मनिंदर व रहील ने एक- एक गोल किया। मलयेशिया के लिए कमरूल जमां ने दो तथा अरिफ इशाक, कप्तान अबू इस्माइल, दीन मोहम्मद ने एक-एक गोल किया।

मनदीप मोर की अगुआई वाली भारतीय टीम ने जापान के खिलाफ ऐसी गोल वर्षा की शुरू के पांच मिनट में मनिंदर सिंह (पहले, तीसरे ,पांचवें मिनट) , पवन राजभर(दूसरे), मोहम्मद रहील (तीसरे व चौथे) के दो तथा सुखविंदर (चौथे मिनट) के गोल से 7-0 की बढ़त ले ली। मनिंदर (छठे ) और पवन राजभर(छठे मिनट) ने अगले कुछ और मिनट में तथा सुखविदर (आठवें मिनट) ने अपना दूसरा गोल अपनी टीम को 10-0 से आगे कर दिया। जापान की रक्षापंक्ति के पास भारत की अग्रिम पंक्ति के हमलों का कोई जवाब ही नहीं था, मनिंदर सिं(9 वे ने पवन राजभर(दसवें मिनट)। रहील (11वें व 12 मिनट)के तथा गुरजोत (12 वपें) पवन राजभर(13 सवें) मनिंदर सिंह(15 वें मिनट), जुगराज सिंह (15 वें मिनट) ने गोल कर भारत के पहले हाफ में 18-0 से आगे कर दिया था।

भारत की गोल की बारिश दूसरे हाफ में भी जारी रही । सुखविंदर सिंह(16 वें मिनपट, रहील(17 वें मिनट), कप्तान मनदीप मोर(18 वेंमिनट)। मनिंदर सिंह (20 वें मिनट), गुरजोत (20 वें व 21 वें मिनट) तथर सुखविंदर (22 वे मिनटं) में गोल कर भारत को 25-0 से आगे कर दिया। पवन राजभर (23 वें मिनट), मनदीप मोर(23 वें मिनट) तथा मनिंदर (24 वें व 25 वें मिनट) में, रहील(26 वे मिनट में दो), गुरजोत (27 वें मिनट), मनिंदर(29 वें मिनट), मनदीप मोर (29 वें मिनट) तथा गुरजोत(30 वें मिनट) ने गोल कर भारत को बड़ी जीत दिलाई।