मानसी ज्वैलर्स लूटकांड का हुआ खुलासा, दो शातिर लुटेरे मुठभेड़ के बाद घायलावस्था में गिरफ्तार

Mansi Jewelers robbery case solved, two vicious robbers arrested in injured condition after encounter

मनीष कुमार त्यागी

स्वाट टीम पुलिस कमिश्नर गाजियाबाद, स्वाट टीम डीसीपी ट्रांस हिन्डन जोन गाजियाबाद और थाना प्रभारी लिंक रोड मय पुलिस टीम ने किया शातिर लुटेरों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

गाजियाबाद : पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद में स्वाट टीम कमिश्नर गाजियाबाद, स्वाट टीम डीसीपी ट्रांस हिंडन जोन व थाना लिंक रोड के प्रभारी मय पुलिस टीम के द्वारा विगत दिनों मानसी ज्वैलर्स मे हुई लूट की घटना का खुलासा किया गया। डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटील ने बताया कि लूट की घटना में शामिल 02 शातिर लुटेरों को पुलिस ने मुठभेड के दौरान घायल अवस्था में गिरफ्तार किया है, लुटेरों के कब्जे से 02 अवैध देशी तमंचा व 02 जिन्दा कारतूस, व 04 अदद खोखा कारतूस व लूट की घटना से सम्बन्धित लूटा गया माल सोना व चांदी के जेवरात व कैश 50000/- रुपये व घटना में प्रयुक्त चोरी की फर्जी रजि नंबर प्लेट लगी मोटर साइकिल हीरो होन्डा स्पलेन्डर बरामद की गयी है।

पुलिस मुठभेड/ गिरफ्तारी का विवरण

यहां आपको बता दें कि 24 जुलाई 2025 को थाना थाना लिंक रोड क्षेत्रान्तर्गत मानसी ज्वैलर्स के वादी द्वारा असलाह दिखाकर दुकान के अन्दर स्वीगी व बिलिंकिट की ड्रैस में अज्ञात लुटेरों के द्वारा लूटपाट की गयी थी, जिसके संबध में थाना लिंक रोड पर अभियोग पंजीकृत कराया गया था। जिस क्रम में उच्चाधिकारीगण द्वारा घटना के अनावरण हेतु कई टीमों का गठन किया गया था। इसी क्रम में आज दिनांक 31.07.2025 को समय करीब 11:20 बजे डीसीपी ट्रास हिण्डन स्वाट टीम के निरीक्षक अनिल कुमार को मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई कि उपरोक्त लूट की घटना से सम्बन्धित अभियुक्त गण स्पलैन्डर मोटर साइकिल से सवार होकर मोहननगर होते हुए वसुंधरा फ्लाईओवर के नीचे से रेलवे रोड होते हुए दिल्ली को जाने वाले है। इस सूचना पर स्वाट टीम कमिश्नर गाजियाबाद व थाना प्रभारी लिंक रोड व स्वाट टीम डीसीपी ट्रांस हिन्डन जोन मय फोर्स के वसुंधरा फ्लाईओवर की नीचे चैकिंग करने लगे। तत्पश्चात एक मोटर साइकिल मोहन नगर की तऱफ से आते दिखायी दी, जिस पर दो व्यक्ति सवार थे, जिनको पुलिस फोर्स द्वारा रुकने का प्रयास किया गया, लेकिन पुलिस की चैकिंग को देखकर दाहिनी ओर मुडकर रांग साइड भागने का प्रयास करने लगे और हडबडाहट में मोटर साइकिल से फिसलकर गिर गये और पुलिस पार्टी से घिरता देख पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से अपने हाथ मे लिये अवैध असलहो से अंधाधुंद फायरिग करने लगे। जवाबी कार्यवाही में पुलिस पार्टी द्वारा पुलिस मुठभेड में दो बदमाश घायल हो गये जिनके नाम क्रमशः कपिल कुमार पुत्र हरप्रसाद नि0 मोहल्ला कबुल नगर बेहटा हाजीपुर थाना लोनी बोर्डर जिला गाजियाबाद व मनीष उर्फ मोनू पुत्र अभय सिंह मुल निवासी ग्राम कपसाड थाना सरधना जनपद मेरठ हाल निवासी मकान सुखदेव बेहटा हाजीपुर थाना लोनी बोर्डर गाजियाबाद बताया। एक अभियुक्त के दोनों पैरो में दूसरे अभियुक्त के दाहिने पैर मे गोली लगी है। जिनको तत्काल मेडीकल उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजा गया। जिनके कब्जे से 25000/-, 25000/-रुपये , कुल 50,000/- नगदी व सोने चांदी के जेवरात व अवैध असलाह तमंचा व कारतूस जिन्दा/ खोखा बरामद हुए।

पूछताछ का विवरणः

*उक्त सम्बन्ध में श्वेता कुमारी यादव सहायक पुलिस आयुक्त, साहिबाबाद ने बताया कि अभियुक्त गण से मौके पर सुक्ष्म पूछताछ करने पर बताया कि उक्त घटना को योजनाबद्ध तरीके से अपने साथियो के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया गया था। अभियुक्त कपिल और मनीष का पूर्व में अच्छा आपराधिक इतिहास है। जिनके विरुद्ध दिल्ली एनसीआर में लूट, हत्या, हत्या का प्रयास, आर्मस एक्ट व गैंगस्टर एक्ट के तहत दर्जनों के आस पास अभियोग पंजीकृत है। घटना से पूर्व पकडे गये दोनो अभियुक्त गण द्वारा योजनाबद्ध तरीके से अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर स्वीटी व बिलिंकिट की ड्रैस पहनकर जिससे की ज्वैलर्स की दुकान को खाने के आर्डर के नाम पर खुलवाने में आसानी से घटना को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल किया गया है व बरामद मोटर साइकिल वर्ष 2017 में चोरी की फर्जी रजि नं0 प्लेट DL 05 SD 1425 व अभियुक्तों को स्वीगी व बिलिंकिट की ड्रैस इनके साथी अभिषेक के द्वारा उपलब्ध करायी गयी थी। उक्त घटना को अंजाम देने के बाद बरामद सोने चांदी के जेवरातों की ब्रिकी हेतु हरिद्वार व बिहार राज्य के समस्तीपुर में उक्त अभियुक्त गण द्वारा घटना से संबंधी अन्य माल बेचा गया है। जिससे संबंधित 50000/ रुपये नगदी गिरफ्तारी के दौरान बरामद की गयी है, व अन्य अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के प्रयास लगातार पुलिस टीम द्वारा जारी है तथा पूछताछ में यह भी पता चला है कि उक्त अभियुक्तगण द्वारा दिल्ली में पूर्व में वर्ष 2023 में थाना फर्श बाजार क्षेत्र में इसी शैली से घटना को अंजाम दिया गया था। गिरफ्तार अभियुक्त गणों के संबन्ध में अन्य वैधानिक कार्यवाही प्रचलित है।