मानुषी छिल्लर ने सेनको गोल्ड एंड डायमंड्स का मुंबई में पहला मेट्रो स्टेशन स्टोर लॉन्च किया

Manushi Chillar launches Senko Gold & Diamonds' first metro station store in Mumbai

मुंबई (अनिल बेदाग): ज्वेलरी उद्योग में एक ऐतिहासिक पहल करते हुए, सेनको गोल्ड एंड डायमंड्स ने ‘एवरलाइट बाय सेनको’ के तहत मुंबई के व्यस्त अंधेरी मेट्रो स्टेशन पर अपना पहला मेट्रो स्टेशन स्टोर लॉन्च किया है। महज 200 वर्ग फुट में फैला ब्रांड का यह 177वां नया स्टोर सेनको की उत्कृष्ट कारीगरी और खूबसूरत ज्वेलरी को शहरभर के ग्राहकों के करीब लाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

इस भव्य अवसर को और भी खास बनाने के लिए, मशहूर अभिनेत्री और मिस वर्ल्ड 2017 मानुषी छिल्लर ने अंधेरी ईस्ट स्थित इस नए स्टोर का उद्घाटन किया। ‘एवरलाइट बाय सेनको गोल्ड एंड डायमंड्स’ स्टोर में हल्के वजन वाले, आधुनिक और रोजमर्रा की ज़रूरतों के अनुरूप बनाए गए डिजाइनर ज्वेलरी का विस्तृत कलेक्शन प्रस्तुत किया गया है, जो हर अवसर के लिए एक आदर्श गंतव्य बनाता है।

स्टोर लॉन्च पर सेनको गोल्ड एंड डायमंड्स की डायरेक्टर जोइता सेन ने कहा, “मुंबई हमारे दिल के बहुत करीब है। हम बेहद उत्साहित हैं कि अब हम मुंबई के मेट्रो नेटवर्क के केंद्र में ग्राहकों को आधुनिक, हल्के और वर्सटाइल ज्वेलरी का अनुभव दे सकेंगे, वो भी बेहतरीन कारीगरी और स्टाइल के साथ। इस शुभ अवसर पर मानुषी छिल्लर की उपस्थिति ने इस जश्न को और खास बना दिया है।”

सेनको गोल्ड एंड डायमंड्स के मुख्य महाप्रबंधक धवल राजा ने कहा, “अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर भारत में अपनी उपस्थिति बढ़ाते हुए, हम मुंबई शहर में ‘एवरलाइट बाय सेनको’ के हल्के वजन वाले ज्वेलरी कलेक्शन को पेश करते हुए रोमांचित हैं। इस नए स्टोर के साथ हम अब भारत में 177 स्टोर्स तक पहुंच गए हैं। मेट्रो स्टेशन के अंदर ज्वेलरी स्टोर खोलने का यह पहला प्रयास हमारे ग्राहकों के रोजमर्रा के जीवन में उत्कृष्ट कारीगरी और आधुनिक डिजाइन को और नजदीक लाने की दिशा में एक नया कदम है।”

स्टोर के उद्घाटन पर उत्साह व्यक्त करते हुए अभिनेत्री मानुषी छिल्लर ने कहा, “सपनों के शहर मुंबई में सेनको गोल्ड एंड डायमंड्स के नए स्टोर के लॉन्च का हिस्सा बनकर मैं बेहद खुश हूं। मुंबई का जीवन और मेट्रो स्टेशन गहरे जुड़े हुए हैं, ऐसे में अंधेरी जैसे व्यस्त स्थल पर स्टोर खोलना हर कामकाजी महिला के लिए इसे एक आदर्श स्थान बनाता है। सेनको गोल्ड एंड डायमंड्स हमेशा से शिष्टता और परंपरा का प्रतीक रहा है, और ‘एवरलाइट’ की हल्की और आधुनिक डिजाइनें आज की आधुनिक भारतीय महिलाओं की स्टाइल और व्यावहारिकता दोनों को खूबसूरती से दर्शाती हैं। मुझे विश्वास है कि मुंबई के लोग इन शानदार कलेक्शनों को बेहद पसंद करेंगे।”

सेनको गोल्ड एंड डायमंड्स ने ज्वेलरी उद्योग में आठ दशकों से अधिक की मजबूत विरासत के साथ खुद को एक भरोसेमंद नाम के रूप में स्थापित किया है। ब्रांड लगातार भारत भर में अपने स्टोर्स का विस्तार कर रहा है, जहां पारंपरिक और आधुनिक सौंदर्यशास्त्र का सुंदर मेल देखने को मिलता है।

भव्य उद्घाटन समारोह में शानदार ऑफर्स, विशेष छूट और नए डिजाइनों की खास प्रदर्शनी ने बड़ी संख्या में ज्वेलरी प्रेमियों और ग्राहकों को आकर्षित किया।