जम्मू गांधी नगर हॉस्पिटल में डेंगू के मरीज़ों के लिए किए जा रहे कई प्रबंध

Many arrangements are being made for dengue patients in Jammu Gandhi Nagar Hospital

रविवार दिल्ली नेटवर्क

जम्मू : बरसात शुरू होते ही डेंगू के मामलों में वृद्धि होना शुरू हो जाती है। जिसके चलते जम्मू गांधी नगर हॉस्पिटल में डेंगू के मिर्जा के काफी इंतजाम किए जा रहे है। डेंगू के लिए अलग वार्ड बनाया गया है। ताकि लोगों को कोई दिक्कत ना हो। जिसके चलते हॉस्पिटल के अन्दर होडिंग लगाई गई है ताकि लोग इन पर लिखी हुई सावधानी को पढ़ सकें। बात करे पिछले दो सालों की तो पिछले दो सालों में जम्मू डिस्ट्रिक्ट में काफी केसेस आए थे।

पिछले साल 1818 डेंगू के केसेस थे । दूरदर्शन से बात करते हुए सीएमओ डॉ हरवक्ष सिंह ने कहा कि हमें सब से जादा जो जरूरत है। सावधानी की है । हमे हफ्ते में एक बार कूलर साफ करना चाहिए। और बच्चों को फुल बाजू शर्ट पहनना चाहिए। और मास्किट्स क्रीम का इस्तेमाल करना चाहिए।

इसके अलावा हमारी मेडिकल टीम जगह जगह जा कर लोगो को जागरूक कर रही है। की डेंगू से बचने के लिए क्या करना है। सब से इंपॉर्टेंट बात यह है कि अगर किसी को डेंगू हो जाता है तो उसको फौरन डॉक्टर के पास जा चैकअप करना होगा। जिसके लिए हमारे हॉस्पिटल में अच्छे से उनका ट्रीटमेंट किया जा रहा हर तरह की सुविधा दी जा रही हैं।