वक्फ बोर्ड संशोधन बिल के खिलाफ प्रदर्शन में कई राजनैतिक दल भी उतरे

Many political parties also joined the protest against the Wakf Board Amendment Bill

अजय कुमार

केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा लाये जा रहे वक्फ बोर्ड संशोधन बिल के खिलाफ आज ऑल इंडियन मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के द्वारा दिल्ली के जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है, जिसको लेकर आज सुबह से ही देश के अलग-अलग जगह से लोग जंतर-मंतर पहुंचना शुरू हो गए थे. इस प्रदर्शन में हिस्सा लेने वाले लोगों का कहना है कि सरकार की दखलअंदाजी हम वक्फ बोर्ड पर नहीं चाहतें और इसलिए हम आज इस बिल का विरोध करने के लिए यहां आए हैं. बोर्ड के प्रवक्ता ने बिल वापसी की मांग की. उपाध्यक्ष ने वक्फ की सुरक्षा और संविधान के संरक्षण पर जोर दिया। आईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी भी जंतर-मंतर पर वक्फ (संशोधन) विधेयक-2024 के खिलाफ चल रहे ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। जंतर मंतर पर जारी इस धरना-प्रदर्शन में कई मुस्लिम संगठन के नेता भी शामिल हैं।

उधर, जंतर-मंतर पर मुस्लिम पर्सनल वोट के विरोध-प्रदर्शन में कई राजनैतिक दलों के नेता भी शामिल हो रहे हैं, जिसमें समाजवादी पार्टी, टीएमसी, शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट, आरजेडी, झारखंड मुक्ति मोर्चा डीएमके, अकाली दल, एनसीपी समेत जमीयत उलमा ए हिंद, जमाते इस्लामी हिंद, जमाते इस्लामी अहले हदीस, शिया वर्क बोर्ड और अंजुमन हैदरी मौलाना कल्बे जव्वाद समेत मुस्लिम संस्था भी मौजूद रहे.

उधर, मौलाना शाहबुद्दीन बरेलवी का कहना है कि मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड अपने असली मकसद से भटक गया है. बोर्ड में कोई भी पॉलिटिकल व्यक्ति को ओहदा नहीं दिया जाता था. आजकल के बोर्ड में हिंदुस्तान के 86 जमात में ज्यादातर लोग पॉलिटिकल पार्टियों के मेंबर हैं. बोर्ड को पॉलिटिकल पार्टियों ने हाईजैक कर लिया है.

वहीं विश्व हिन्दू परिषद के विनोद बंसल विहिप का कहना है वक्फ बिल में हुए संशोधन को लेकर महज कुछ कट्टरपंथी मुस्लिम जमात धरना प्रदर्शन करने जा रहे हैं. वह सोच रहे हैं कि अगर प्रदर्शन में लोगों की भीड़ नही जुड़ेगी तो विपक्ष को जोड़ दो. अब देखना होगा कि यह प्रदर्शन मुसलमान का है या यह विपक्ष का है. दोनों ही दलों के साथ जनता का समर्थन नहीं बचा है. सीएए के वक्त भी इसी तरीके की बातें फैलाई गई थी कि मुसलमानों की नागरिकता चली जाएगी लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ, एक भी मुस्लिम की नागरिकता नहीं गयी इस बिल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में शांति और सुरक्षा बने रहने के लिए जंतर-मंतर पर दिल्ली पुलिस के अलावा आरएएफ अर्ध सैनिक बल को भारी संख्या में तैनात किए गए हैं.