सेना और राजनैतिक नेतृत्व को बहुत बहुत साधुवाद पर लड़ाई अभी बहुत बड़ी है – महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी महाराज

Many thanks to the army and political leadership but the battle is still very big - Mahamandleshwar Yeti Narsinghanand Giri Maharaj

दीपक कुमार त्यागी

  • महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी महाराज का देश के राजनैतिक नेतृत्व से इजरायल का अनुशरण करने का आह्वान
  • उन्होंने मानवता के शत्रुओं को 72 हूर मिलने के लिए बहुत बहुत शुभकामनाएं भी दी

गाजियाबाद : शिवशक्ति धाम डासना के पीठाधीश्वर व श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी महाराज ने ऑपरेशन सिंदूर के लिए सेना और राजनैतिक नेतृत्व को साधुवाद देते हुए कहा है कि इस कार्यवाही से पहलगाम में मारे गए निर्दोष हिंदुओं के परिजनों के जख्मों पर मरहम लगेगा, परंतु लड़ाई अभी बहुत लंबी है जो हमें लड़नी ही पड़ेगी।हमारे राजनैतिक नेतृत्व को समझना पड़ेगा कि लड़ाई कुछ आतंकवादियों से नहीं बल्कि उस जहरीली विचारधारा से है जो सम्पूर्ण विश्व को लीलने के लिए तैयार है और उसकी जड़े पाकिस्तान से ज्यादा भारत में हैं। जड़ों पर प्रहार किए बिना इस विषैली विचारधारा को मिटाया नहीं जा सकता।

उन्होंने भारत के राजनैतिक नेतृत्व से इजरायल के राजनैतिक नेतृत्व का अनुसरण करने का आह्वान करते हुए कहा कि अब हमारे पास इसके अलावा और कोई मार्ग नहीं बचा है। जब शांति के सारे मार्ग बंद हो जाते हैं, तो शत्रु की जड़ों को समूल नष्ट करने के लिए संपूर्ण शक्ति लगानी ही पड़ती है। यही इजरायल कर रहा है और यही हमें करना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने मानवता के शत्रुओं को 72 हूर मिलने की शुभकामनाएं भी दी और कहा कि इसके लिए उन्हें भारतीय सेना का आभार मानना ही चाहिए।